प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में 46 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम ने उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की. पीएम ने सभी को अपने-अपने घरों में ही रह कर श्री राम ज्योति जलाने को कहा है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है. ऐसे में अयोध्यावासियों में ये उत्साह और उमंग स्वाभाविक है. भारत की मिट्टी के कण-कण और भारत के जन-जन का मैं पुजारी हूं और मैं भी आपकी तरह उतना ही उत्सुक हूं.’
पीएम मोदी ने आगे 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर देशवासियों से विशेष आग्रह किया. पीएम ने कहा, ‘मैं 140 करोड़ देशवासियों से प्रार्थना करता हूं कि 22 जनवरी को जब अयोध्या में प्रभु श्री राम विराजमान हों, तब अपने घरों में श्री राम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं. 22 जनवरी की शाम पूरे भारत जगमग होना चाहिए.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज यहां 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ. इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े ये काम आधुनिक अयोध्या को देश के नक्शे पर फिर से गौरव के साथ स्थापित करेंगे. उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर आज हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं. आज विकसित भारत के निर्माण को गति देने के अभियान को अयोध्या नगरी से नई ऊर्जा मिल रही है.’
पीएम मोदी ने 1943 में आज ही के दिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस द्वारा अंडमान में झंडा फहराए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि देश के इतिहास में 30 दिसंबर की तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है.
मोदी ने कहा, ‘दुनिया में कोई भी देश हो, अगर उसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचना है, तो उसे अपनी विरासत को संभालना ही होगा. हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है, हमें सही मार्ग दिखाती है. इसलिए आज का भारत, पुरातन-नूतन दोनों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहा है.’
कमेंट