भारत देश 1947 में अंग्रेजों से तो आजाद हो गया लेकिन सभी धर्मों को पनाह देने वाला भारत आज अवैध धर्म परिवर्तन के कुचक्र का सामना कर रहा है. कई धर्मों से जुड़ी ऐसी कई कट्टरपंथी संस्थाएं है जो नियम-कानून को ताक पर रखकर हिन्दू धर्म से जुड़े लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. इसी तरह के कामों में ईसाई मिशनरियां भी जुटी हैं. जो भोले-भाले हिन्दुओं को लालच देकर, डरा धमकाकर धर्मांतरण करा रहे हैं. भारत में वर्ष 2023 में ऐसे ही सैकड़ों मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं ऐसे भी तमाम मामले सामने आए जिसमें दुष्कर्म, बाल शोषण, हिन्दू धर्म ग्रंथों का अपमान करना शामिल है. तो आइए वर्ष 2023 के ऐसे ही मामलों पर एक नजर डालते हैं…
उत्तर प्रदेश(4 मार्च 2023) – ईसाई धर्मांतरण
कानपुर नगर: दक्षिण कोरिया में चर्च ऑफ गॉड से प्रभावित एक नए धार्मिक आंदोलन से जुड़े दो भारतीय पादरियों को उत्तरी राज्य उत्तर प्रदेश में पुलिस ने लोगों को धर्म बदलने के लिए प्रलोभन देने के आरोप में गिरफ्तार किया।
उत्तर प्रदेश(9 मई 2023) – ईसाई धर्मांतरण
गोरखपुर: गगहा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के सुभाष राणा को गरीब लोगों को प्रभावित करने और आकर्षक प्रस्ताव देकर उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रभावित किया. भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
हरियाणा(21 मई 2023) – एक परिवार को धोखा देना और जबरन धर्म परिवर्तन करना
पंचकुला: कालका में ब्लेस योर फेथ चर्च के पादरी संजय कौशिक को 20 वर्षीय युवक को विदेश भेजने और धर्म परिवर्तन कराने के बदले एक परिवार से ₹40 लाख की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
मध्य प्रदेश(30 मई 2023) – ईसाई धर्मांतरण
शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल निवासी स्टोर श्याम और इंद्रपाल सिंह ने एक बैठक की और लोगों को वित्तीय सहायता, रोजगार के साथ धर्म परिवर्तन करने का लालच दिया. 29 मई 2023 को जैतपुर पुलिस ने श्याम और इंद्रपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
उत्तर प्रदेश(16 जून 2023) – ईसाई धर्मांतरण
कौशांबी: राजकुमार सरोज पुत्र बैजनाथ उर्फ टिकई बिना परमिशन के चंगाई सभा कर रहा था और अनुसूचित जाति के लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था. कौशांबी पुलिस ने चौकीदार देवनारायण की तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
मध्य प्रदेश(17 जून 2023) – ईसाई धर्मांतरण
अनूप पुर: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में राजनगर सब-एरिया के पीए जीवन प्रकाश और उनकी पत्नि शोभा प्रकाश पैसे का लालच देकर ईसाई धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहे थें. पुलिस ने राहुल सिंह की शिकायत पर दोनों पर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3 और 5 के तहत मामला दर्ज कर लिया.
मध्य प्रदेश(19 जून 2023) – बाल अधिकारों का उल्लंघन
सागर: मध्य प्रदेश के भोल में पुलिस ने 8 मई 2023 को एक कैथोलिक अनाथालय पर छापा मारने के दौरान लोक सेवकों पर हमला करने और उनके आधिकारिक कर्तव्यों में बाधा डालने के आरोप में दो कैथोलिक पादरियों के खिलाफ एक नया (दूसरा) आपराधिक मामला दर्ज किया.
उत्तर प्रदेश(26 जून 2023) – ईसाई धर्मांतरण
मऊ: मऊ क्षेत्र के सिपाह इब्राहिमाबाद में पतेश के मकान में 25 जून 2023 की सुबह प्रार्थना सभा के बहाने पतेश मीरपुर टड़वा निवासी हरिवंश व घोसी, सबको ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मीरपुर टड़वा निवासी हरिवंश व अहिरौली निवासी डॉक्टर रजनीकांत को गिरफ्तार कर संबंधित धारा में चालान कर दिया.
उत्तर प्रदेश(28 जून 2023) – ईसाई धर्मांतरण
कौशांबी: 26 जून 2023 को थाने में ग्रामीणों दारा सूचना दी गई कि अकिल थाना क्षेत्र में अकबराबाद गांव के रामचंद्र पाल एवं उसके कई साथियों द्वारा अपने घर पर प्रत्येक सोमवार को गांव तथा आसपास के क्षेत्र के भोले-भाले अनुसूचित जाति के लोगों को बुला कर हिंदू से ईसाई धर्म में धर्म परिवर्तन कराया जाता है. इस मामल में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.
उत्तराखंड(2 जुलाई 2023) – ईसाई धर्मांतरण
देहरादून: प्रेमनगर निवासी सतेंद्र भट्ट और राजीव कुमार द्वारा विकासनगर के प्रवेश सिंह से ईसाई धर्म अपनाने के बदले पैसों से मदद करने और इलाज करवाने का लालच दिया गया. प्रवेश सिंह की शिकायत पर 2 जुलाई 2023 को सतेंद्र भट्ट और राजीव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
मध्य प्रदेश(4 जुलाई 2023) – ईसाई धर्मांतरण
इंदौर: 3 जुलाई 2023 को जानी और शाली द्वारा रामदेवी के पड़ोसी गणेश को पैसे, कर्ज माफी और शादी करवाने का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया. रामदेवी कुर्मी निवासी कुमेड़ी काकड़ (बाणगंगा मध्य प्रदेश इंदौर) की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
उत्तर प्रदेश(4 जुलाई 2023) – ईसाई धर्मांतरण
लखीमपुर-खीरी: मूल रूप से नेपाल का रहने वाला प्रेम बहादुर राणा लखीमपुर खीरी में थारु जनजाति के लोगों को निशाना बनाकर उनका धर्म परिवर्तन कराने के लिए प्रेरित कर रहा था. इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. हिंदू समाज से जुड़े लोगों ने धर्मांतरण रोकने के लिए सरकार से अपील की.
उत्तर प्रदेश(16 जुलाई 2023) – ईसाई धर्मांतरण
बाराबंकी: बाराबंकी जिले में लोनी कटरा के मंगलपुर में बजरंग नामक व्यक्ति लोगों को गुमराह कर धर्म परिवर्तन कराने का काम कर रहा था. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बजरंग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में ईसाई साहित्य बरामद किया. बरामद अभिलेखों में सैकड़ों क्षेत्रीय ऐसे लोगों के नाम दर्ज हैं जिन्होंने हिंदू धर्म छोड़ ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया.
उत्तर प्रदेश(16 जुलाई 2023) – ईसाई धर्मांतरण
कौशांबी: अकबराबाद के गुहौली गांव के रहने वाले चौकीदार महेंद्र तिवारी ने 27 जून 2023 को 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर करवाई थी. आरोपी चंगाई सभा में झाड़फूंक से लोगों की बिमारियों को दूर करने का झांसा देकर उन्हें हिंदू धर्म त्यागकर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव डालते थे. इसमें रामचंद्र पाल, पन्ना, गुलाब्बो, ननका और गुबदन नाम के आरोपी शमिल थे.
मध्य प्रदेश(20 जुलाई 2023) – ईसाई धर्मांतरण
झाबुआ: जिला कोर्ट ने 19 जुलाई 2023 को धर्म परिवर्तन के मामले में एक ईसाई पादरी समेत तीन लोगों(जाम सिंह, अनसिंह निनामा,मंगू भूरिया) को कोर्ट ने दोषी करार दिया और दो साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई. कोर्ट ने आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.
उत्तर प्रदेश(25 जुलाई 2023) – ईसाई धर्मांतरण
मिर्जापुर: ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के गड़बड़ा पुल व मझिगवां गांव में वर्षों से चंगाई सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन की शिकायत पर एसडीएम लालगंज, सीओ व थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ने चंगाई सभा लगाने वाले ऊंटी गांव में छापा मारा. पुलिस को आरोपी लक्ष्मण मौर्य के घर से ईसाई धर्म की प्रचार सामग्री, धर्म विशेष साहित्य व फोटो बरामद किया गया. चंगाई सभा लगाने वाला विनायक मौर्य भाग निकला.
पुलिस ने लक्ष्मण मौर्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आइपीसी की धारा 295 ए तथा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर किया.
उत्तर प्रदेश(26 जुलाई 2023) – ईसाई धर्मांतरण
गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर पुलिस ने विदेशी फंडिंग से धर्मांतरण कराने वाले गैंग का खुलासा करते हुए एक पादरी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी पादरी और उसकी पत्नी हापुड़ में बैथहलम गोस्पल नाम से ट्रस्ट चलाते थे और इसकी आड़ में गरीबों को पैसों का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराते थे।
उत्तर प्रदेश(31 जुलाई 2023) – ईसाई धर्मांतरण
आजमगढ़: देवगांव कोतवाली क्षेत्र में बैरीडीह गांव में 30 जुलाई 2023 को एक व्यक्ति के मकान में पुलिस ने छापेमारी कर मतांतरण करा रहे आरोपित पादरी महेंद्र प्रसाद राजभर समेत पांच लोगों(बसंतू,कसुमकला,प्रेमा देवी, बेड़ला) को हिरासत में लिया गया.
उत्तर प्रदेश(3 अगस्त 2023) – ईसाई धर्मांतरण
कुशीनगर: लक्ष्मीपुर पड़रहवा के ग्राम प्रधान आनंद चौहान ने गोलू यादव पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी कि वह व्यक्ति धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहा था. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध झूठे धार्मिक भाषण देकर लोगों में वैमनस्यता पैदा करने आदि के आरोपों में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
उत्तर प्रदेश(4 अगस्त 2023) – ईसाई धर्मांतरण
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में धर्मातरण विरोधी कानून का उल्लंघन करने पर 31 जुलाई 2023 को पादरी हरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रिया को गिरफ्तार कर लिया गया.
मध्य प्रदेश(6 अगस्त 2023) – ईसाई धर्मांतरण
देवास: किंग जॉर्ज हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र ने वहां के एक टीचर पर हिन्दु धर्म विरोधी टिप्पणी करने का आरोप लगाया था. स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्रों ने बताया, ‘दो-तीन दिन पहले सुधांशु सर सामाजिक विज्ञान की क्लास ले रहे थे. मंदिरों से जुड़े टॉपिक पढ़ाते हुए उन्होंने कहा ‘राम मंदिर बनाना वेस्ट ऑफ मनी है. मंदिर बनाना फालतू है. इस रुपए को गरीबों में बांटना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा चर्च बनवाओ. चर्च के अंदर जाकर पढ़ाई करो. स्कूल प्रबंधन ने दो टीचर को बर्खास्त कर दिया.
उत्तर प्रदेश(8 अगस्त 2023) – ईसाई धर्मांतरण
पीलीभीत: पीलीभीत में पूरनपुर के मोहल्ला लाइनपार साहूकारा निवासी राम कुमार के घर में पिछले कई सालों से प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था. बाहर से आने वाले ईसाई पादरी सभा में आने वाली महिलाओं और पुरुषों को प्रलोभन देकर और फुसलाकर कर धर्म परिवर्तन कराते थे. आरोपी रामकुमार को ईसाई मिशनरियों की तरफ से काफी रुपया दिया गया था. पुलिस ने रामकुमार, उसकी पत्नी इन्द्रावती, पुत्र पवन कुमार, पुत्रवधू और बंजरिया निवासी भगवानदीन के खिलाफ धर्मातरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.
उत्तर प्रदेश(9 अगस्त 2023) – ईसाई धर्मांतरण
लखीमपुर-खीरी: थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के ग्राम ककरपिट्टा निवासी अनिल कनौजिया ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसे व उसके दोस्त सतीराम को पास्टर जनमेजय पुत्र गोविन्द्र प्रसाद व उसकी पत्नी पूनम पिछले छः महीने से धर्म परिवर्तन के नाम पर नौकरी व पैसे का लालच दे रही थे. आरोप है कि 8 जुलाई 2023 को पास्टर जनमेजय पुत्र गोविन्द्र प्रसाद व उसकी पत्नी ने ग्राम मकसौहा थाना शारदानगर बुलाया और ईसाई धर्म में परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगे. पिडित अनिल ने बताया कि धर्म परिवर्तन का विरोध करने पर दोनों आरोपियों जान माल की धमकियां देने लगे. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जनमेजय और पूनम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.
उत्तर प्रदेश(11 अगस्त 2023) – ईसाई धर्मांतरण
बहराइच: कोतवाली मुर्तिहा के पुलिस ने ग्रामीणों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सभी के खिलाफ पुलिस ने धर्म परिवर्तन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया.
उत्तर प्रदेश(12 नवंबर 2023) – ईसाई धर्मांतरण
अयोध्या: ईसाई मिशनरियों के द्वारा धर्म परिवर्तन कराये जाने की सूचना के बाद पुलिस ने पादरी घनश्याम मौर्य को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी 505 के तहत मुकदमा दर्ज किया.
उत्तर प्रदेश(14 अगस्त 2023) – ईसाई धर्मांतरण
आजमगढ़: शिवशंकरी सादातपुर ग्राम में ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करते हुए अनीता व उसकी बेटी दिव्या के द्वारा 30 से 35 की संख्या में लोगों को एकत्रित करके घर में हिन्दू धर्म की आलोचना करते हुये धर्म परिवर्तन हेतु लोगों को उकसाया जा रहा था और प्रलोभन देकर ईसाई धर्म को अपनाने को कहा जा रहा था. पुलिस ने मामले में लिखित शिकायत पर मुकदमा सं. 255/23 के अंतर्गत धारा 504, 505(2), 506 तथा 3 व 5 (1) धर्म सपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत 3 लोगों पर धर्म परिवर्तन का मुकदमा दर्ज कर मां-बेटी समेत दो महिलाओं को हिरासत में ले लिया.
उत्तर प्रदेश(22 नवंबर 2023) – ईसाई धर्मांतरण
कुशीनगर: मयौली बाजार नगर पंचायत के वार्ड नंबर-14 चंदशेखर आजाद नगर में रामचंद्र साहनी के घर ईसाई धर्म परिवर्तन के लिए प्रार्थना सभा करा रहे किम्मू साहनी, सिकंदर कुमार, हरेंद्र प्रसाद, गुड्डी पत्नी गुड्डू और लाला साहनी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने का केस दर्ज कर लिया गया.
उत्तर प्रदेश(28 अगस्त 2023) – ईसाई धर्मांतरण
गाजीपुर: सैदपुर पुलिस ने 28 अगस्त 2023 को सिधरा गांव में स्थित एक घर से धर्म परिवर्तन करने के आरोप में चार लोगों (प्रदीप कुमार यादव, अमित यादव, महेश गौड़, संतोष गोड़) को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया. जिसके बाद से आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
उत्तर प्रदेश(5 सितंबर 2023) – ईसाई धर्मांतरण
प्रयागराज: फतेहपुर जनपद में दर्ज मतांतरण के मुकदमे में फंसे शुआट्स के कुलपति आरबी लाल और अन्य पदाधिकारियों पर धर्मांतरण के आरोप में कानपुर जिले में एक और केस दर्ज कराया गया गया था. मीरजापुर के चुनार निवासी महिला ने आरोप लगाया कि उसे धर्म परिवर्तन कराकर शुआट्स द्वारा संचालित क्रिस्टी मेमोरियल स्कूल में नौकरी पर लगाया गया था.
मध्य प्रदेश(10 सितंबर 2023) – ईसाई धर्मांतरण
छतरपुर: बमीठा थाना क्षेत्र में 9 सितम्बर 2023 को दोपहर करीब 12 बजे दिन में लखन कुशवाहा के घर में कल्पना सोनी छतरपुर, यशपाल सिंह, धर्मपाल सिंह, ऊषा पाल सिंह निवासी दिल्ली गांव के लोगों को कई तरह के प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे. धर्मांतरण की सूचना लोगों ने पुलिस व प्रशासन को दी जिसके बाद मौके पर जाकर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
उत्तर प्रदेश(11 सितंबर 2023) – ईसाई धर्मांतरण
गाजीपुर: नंदगंज थाना क्षेत्र के सड़चना गांव के रहने वाले पास्टर (पादरी) भीम को पुलिस ने धर्मातरण के आरोप में गिरफ्तार किया था. साथ ही पुलिस ने बड़ी मात्रा में धर्म प्रचार सामग्रियों को भी जब्त किया था.
उत्तर प्रदेश(13 सितंबर 2023) – ईसाई धर्मांतरण
जौनपुर: केराकत कोतवाली क्षेत्र में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने धर्मान्तरण करा रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया था. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि विक्रमपुर में श्रवण कुमार जो खुद को पादरी बताता है. उसके घर पर धर्मान्तरण कराया जा रहा था. जहां पर पुलिस ने छापा मारा और ईसाई धर्म से सम्बन्धित पोस्टर, बैनर बरामद किए. पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.
उत्तर प्रदेश(17 सितंबर 2023) – ईसाई धर्मांतरण
गाजीपुर: सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के शरीफपुर गांव में आयोजित धर्मसभा पर पुलिस ने 17 सितंबर 2023 को छापा मारा. पुलिस ने दर्जनों महिलाओं और पुरुषों को धर्म के नाम पर बरगलाकर उन्हें हिन्दु से ईसाई धर्म में परिवर्तित करने के प्रकरण में विपुल पास्टर और विजेन्द्र पास्टर के साथ ही एक और व्यक्ति को पकड़ा था.
उत्तर प्रदेश(21 सितंबर 2023) – ईसाई धर्मांतरण
गाजीपुर: सायर गांव के निवासी नारायण सिंह ने देवल चौकी पर तहरीर देकर धर्म परिवर्तन के मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. शिकायत में उन्होंने बताया कि गांव में कुछ लोग प्रलोभन देकर ग्रामीणों को जगह-जगह इकठ्ठा कर के धर्म परिवर्तन को लेकर लोगों पर दबाव बना रहे थे. ईसाइयत से जुड़ी प्रचार सामग्री ग्रामीणों में बांट रहे थे. पुलिस ने राजेंद्र राम और उसके तीनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया.
उत्तर प्रदेश(25 सितंबर 2023) – ईसाई धर्मांतरण
आजमगढ़: आजमगढ़ के मेहनाजपुर थाने में स्थानीय लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सलमान नामक व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ आकर पैसे का लालच देते हुए लोगों से अपने बच्चों को ईसाई स्कूल में पढ़ाने का दबाव बना रहा था. आरोपी लगातार पैसे का लालच देकर लोगों को इकट्ठा कर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था. पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन का मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया.
उत्तर प्रदेश(2 अक्टूबर 2023) – ईसाई धर्मांतरण
आजमगढ़: सठियांव ब्लाक के देवरिया आईमा गांव में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने का काम किया जा रहा था. धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर मौके से छोटेलाल नाम के युवक को गिरफ्तार किया. आईमा गांव में आरोपी के घर पर 30 से 35 महिलाओं को बैठाकर उनके हाथ में बाइबिल की किताब देकर उसमें 300-300 रुपए भी रखे गये थे और साथ ही हिंदू देवी-देवताओं के लिए अपशब्द कहते हुए ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था. पुलिस ने मामले में मुकदमा सं. 474/23 धारा 504, 506 आईपीसी व 3/5 (1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सपरिवर्तन प्रतिशेध अधिनियम के तहत दर्ज कर लिया गया.
उत्तर प्रदेश(23 अक्टूबर 2023) – ईसाई धर्मांतरण
गाजीपुर: जंगीपुर थाना क्षेत्र के सरौली उर्फ पहेतिया गांव के फिरोजपुर में धर्मसभा की आड़ में धर्मातरण किया जा रहा था. प्रकरण में शिकायतकर्ता पवन सिंह ने जंगीपुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को बताया है कि कल्पनाय राजभर के घर में 22 अक्टूबर 2023 की दोपहर प्रार्थना सभा के नाम पर दर्जनों महिलाओं व पुरुषों को जमा करके ईसाई धर्म के लिए प्रेरित कर रहे थे. पुलिस ने पास्टर को हिरासत में लिया है और पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धर्म प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था.
उत्तर प्रदेश(30 अक्टूबर 2023) – ईसाई धर्मांतरण
फतेहपुर: खखरेरू थाना क्षेत्र के कठरिया गांव में ईसाई मिशनरी से जुड़े लोग घर के अंदर चंगाई सभा कर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को प्रलोभन देकर सामूहिक धर्मातरण करवा रहे थे. धर्मांतरण की सूचना के बाद पुलिस ने चंगाई सभा में छापा मारा तो वहां 50 से ज्यादा महिलाएं और पुरुष मौजूद मिले. पुलिस ने मौके से ईसाई धर्म के कुछ पुस्तके और बाईबिल भी बरामद किया है. पुलिस की छापेमारी से पहले घर में चंगाई सभा आयोजित करने वाला शख्स मुंसी रैदास और ईसाई मिशनरी से जुड़े अन्य लोग मौके से फरार हो गए.
उत्तर प्रदेश(29 अक्टूबर 2023) – ईसाई धर्मांतरण
मुजफ्फरनगर: खानपुर निवासी विकास शर्मा ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव खानपुर निवासी सूरजवीर ने उसके भाई मुनेश कुमार पर धर्मांतरण करने का दबाव बनाया और बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने आरोपी मुनेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
उत्तर प्रदेश(30 अक्टूबर 2023) – ईसाई धर्मांतरण
सिद्दार्थ नगर: सिद्धार्थ नगर जिले के बांसी में ईटन इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल डी एस दासन और उनके शिक्षण स्टाफ पर स्वदेशी आदिवासी और दलित (पूर्व में अछूत) समुदायों के लोगों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया. उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम, 2021 के प्रावधानों के तहत 30 अक्टूबर को बांसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था.
उत्तर प्रदेश(6 नवंबर 2023) – ईसाई धर्मांतरण
कुशीनगर: घूरछपरा गांव के नौका टोला में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी संवरू प्रसाद को पुलिस ने 6 नवंबर 2023 को जेल भेज दिया.
जटहां बाजार थाने के एसआई की तहरीर पर 5 नवंबर 2023 को पांच पुरुष और 10 महिलाओं पर केस दर्ज किया गया था.
उत्तर प्रदेश(7 नवंबर 2023) – ईसाई धर्मांतरण
कुशीनगर: कुशीनगर जिले की पुलिस ने 5 नवंबर को भारती और प्रार्थना सभा में शामिल हुईं 15 महिलाओं पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया।
उत्तर प्रदेश(8 नवंबर 2023) – ईसाई धर्मांतरण
हमीरपुर: चांदपुर पुलिस ने धर्मातरण के मामले में मौदहा सेंटपॉल इंटर कालेज के प्रिंसिपल को ईसाई धर्म के लिए आकर्षित करने के मामले में गिरफ्तार किया.
उत्तर प्रदेश(9 नवंबर 2023) – ईसाई धर्मांतरण
आजमगढ़: कप्तानगंज थाना पुलिस ने ईसाई धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पड़ित गोमती प्रसाद की शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और सभी आरोपियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 294/23 धारा 3, 5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुध्द धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 पंजीकृत किया.
उत्तर प्रदेश(18 नवंबर 2023) – ईसाई धर्मांतरण
कानपुर नगर: मिशनरी स्कूल सेंट एलाईयसिस (Aloysius) की शिक्षिका ओलिब रोहित द्वारा 10वीं कक्षा के छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने और फिर ईसाई धर्मातरण के लिए ब्रेनवॉश करने का मामला सामने आया था. मामले में 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी.
पंजाब(2 फरवरी 2023) – भ्रष्टाचार
जालंधर: आयकर (आईटी) विभाग ने पंजाब के दो पादरियों, जालंधर के बजिंदर सिंह, और कपूरथला के हरप्रीत देयोल के आवासों पर छापेमारी की. आयकर अधिकारियों ने खुलासा किया कि पादरी उपचार मंत्रालयों की आड़ में चर्चों का संचालन कर रहे हैं, जो स्वयंभू मंडलियां हैं जो विदेशी देशों से बड़ी मात्रा में धन स्वीकार करते हैं. ये या तो स्वायत्त धार्मिक संस्थाओं के रूप में पंजीकृत हैं या पादरी के नेतृत्व वाली सोसायटी के रूप में पंजीकृत हैं.
पंजाब(26 अप्रैल 2023) – सिखों के पवित्र गंध का अपमान
फरीदकोट: पादरी विक्की मसीह और रूप लाल ने कथित तौर पर सिख धर्मग्रंथों के भजनों वाली एक जेब के आकार की किताब श्री गुटका साहिब के पन्ने फाड़ दिए. उत्तरी भारत के एक राज्य में पुलिस ने कथित तौर पर सिख पवित्र ग्रंथ का अपमान करने के आरोप में दो पादरियों को गिरफ्तार कर लिया.
मध्य प्रदेश(13 अप्रैल 2023) – मनी लॉन्ड्रिंग
जबलपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के एक बर्खास्त बिशप को गिरफ्तार किया.
पंजाब(25 अप्रैल 2023) – भ्रष्टाचार
जालंधर: जालंधर के पादरी अंकुर नरूला के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी. पादरी अंकुर नरूला नकोदर रोड पर खांबरा गांव में सबसे बड़ा पैटेकोस्टल चर्च चलाता था.
पंजाब(1 फरवरी 2023) – जमीन हथियाना
अमृतसर: बीएसएफ जवानों के साथ आईटी अधिकारियों ने पादरी अवतार सिंह के अमृतसर में अवैध पटाखा यूनिट पर छापा मारा.
उत्तर प्रदेश(24 जून 2023) – ईसाई घर्मांतरण
गाजियाबाद: लालच देकर धर्म परिवर्तन के मामले में आरोपी संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक प्रताप सिंह पटला से 40 बैंक खाते मिले. जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय समन्वयक प्रताप सिंह ने वर्ष 2005 में ईसाई धर्म स्वीकार किया था. उसके बाद वह आपरेशन अगापे से जुड़ गया और ईसाई धर्म का प्रचार करने लगा.
छत्तीसगढ़(13 जुलाई 2023) – अवैध अतिक्रमण
महासमुंद: ग्राम बंसुला में रहने वाली शिक्षिका निलेदी तांडी के विरुद्ध गाँव के सरपंच सहित अन्य व्यक्तियों ने गाँव के मार्ग पर अवैध अतिक्रमण कर उसमे इसाई मिशनरीयों के काम करने और अवैध रूप से अनाथ आश्रम चलाने का आरोप लगाया है. शिकायत की जाँच के लिए 12 जुलाई 2023 को क्षेत्र के पटवारी मौके पर पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने पाया कि निर्माण शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर बनाया गया है.
मध्य प्रदेश(23 जुलाई 2023) – धोखाधड़ी
जबलपुर: जबलपुर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो ने 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिन्होंने एक जमीन को करीब 1 करोड़ 37 लाख 50 हजार रुपए में बिना अनुमति के बेच दिया. इसमें मेथोडिस्ट चर्च इन इंडिया के सेक्रेटरी मनीष गिडियन, रवि प्रसाद. विनय पीटर सहित करीब 11 लोग शामिल हैं
उत्तर प्रदेश( 11 नवंबर 2023) – ठगी
बरेली: चर्च आने वाले एक व्यक्ति को पादरी ने लाखों का चूना लगा दिया. एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि पादरी ने उसके बेटे को आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी की है. तहरीर के आधार पर कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.
केरल(9 जनवरी 2023) – महिला दुर्व्यवहार
तिरुवनंतपुरम: रिपोर्ट सामने आई कि केरल में महिलाओं के एक समूह ने एक व्यक्ति और उसके परिवार पर हमला किया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि प्लाथोट्टाथिल वीट्टिल शाजी नाम के व्यक्ति ने समुदाय में एक महिला की मॉर्फ्ड तस्वीरें सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की थीं. शुक्रवार को त्रिशूर जिले की अलूर पुलिस ने त्रिशूर जिले के मुरियाद की मूल निवासी शाजी की शिकायत पर 11 महिलाओं को गिरफ्तार किया. महिलाएँ, सम्राट इमैनुएल चर्च की अनुयायी थी जिन्हें सिय्योन चर्च के नाम से भी जाना जाता है.
तमिलनाडु(1 अक्टूबर 2023) – महिला दुर्व्यवहार
तिरुनेलवेली: एक 40 वर्षीय महिला ने पादरी के खिलाफ फोन के माध्यम से यौन उत्पीड़न करने की शिकायत दर्ज कराई.
पंजाब(22 जनवरी 2023) – ठगी
जालंधर: विदेश भेजने का झांसा देने वाले नंगल चर्च के पादरी राजन ने बंबीयावाला गांव के निवासी जसविंद्र सिंह चौहान से 1.60 लाख रुपए ठग लिये पुलिस थाना डिवीजन नम्बर 6 में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश(13 अक्टूबर 2023) – भूमि अतिक्रमण
जौनपुर: मिशन सेंटर बिना अनुमति के बनाया गया था. सरकार ने मिशन को विध्वंस को अंजाम देने के लिए 3,400 अमेरिकी डॉलर (2,83,107 रुपये) का भुगतान करने का आदेश दिया है. पादरी दुर्गा प्रसाद यादव सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
महाराष्ट्र(17 जनवरी 2023) – ईसाई धर्मांतरण
पूणे: मार्कल द्वारा गांव के लोगों को बाइबिल पढ़ने के लिए गुमराह करने है और लोगों को पैसे की पेशकश करके चर्च में आने का लालच देने का अरोप लगा. पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस ने दो धार्मिक समुदायों के बीच नफरत पैदा करने के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मध्य प्रदेश(15 फरवरी 2023) – ईसाई धर्मांतरण
इंदौर: हतुनिया गांव के मान सिंह बिलवाल ने आरोप लगाया कि झाबुआ जिले के एक चर्च पादरी रे सिंह और छह अन्य लोगों ने उनकी धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाई और उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया. इंदौर जिले में एक चर्च के पादरी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
महाराष्ट्र(7 फरवरी 2023) – बलात्कार
मुंबई: मुंबई में एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित कर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जा रहा है. महिला ने बताया कि उसे फंसाया गया और उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया. महाराष्ट्र पुलिस ने 35 वर्षीय हिंदू महिला से बलात्कार के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया.
मध्य प्रदेश(15 फरवरी 2023) – ईसाई धर्मांतरण
भोपाल: आरोपी हीरालाल जामोद द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए लोगों को तरह-तरह का प्रलोभन दिया जा रहा था. इस मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया.
उत्तर प्रदेश(3 मार्च 2023) – ईसाई धर्मांतरण
प्रयागराज: लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने के प्रयास से संबंधित एक मामले में सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी और विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स) के कुलपति (वीसी), डॉ. राजेंद्र बिहारी लाल. को गिरफतार किया गया. वे कर्मचारियों की मिलीभगत से मिशन अस्पताल के मरीजों का धर्मातरण कर रहे थे.
मध्य प्रदेश(6 मार्च 2023) – अपहरण, बलात्कार और घर्म परिवर्तन
धार: धार जिले की कुक्षी तहसील के निसरपुर गांव की एक नाबालिग ने विकास नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ अपहरण, बलात्कार और धर्म परिवर्तन की शिकायत दर्ज कराई है.
कमेंट