भारत प्रगति की ओर तेजी से बढ़ रहा है. वर्ष 2023 में भी भारत ने मेक इन इंडिया के तहत कई उपलब्धियां हासिल की. तो वहीं पूरे विश्व भर में अपने स्वदेशी का संदेश भी दिया. वर्ष 2023 में भारत ने किस तरह अपने स्वदेशी की ताकत दुनिया को दिखाई एक नजर डालिए –
जनवरी 2023 – गणतंत्र दिवस पर स्वदेशी का संदेश
देश के 74वें गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी 2023 के मौके पर परेड के दौरान ‘स्वदेशी’ का संदेश देते हुए मेड इन इंडिया हथियारों को प्रदर्शित किया गया. इसमें 21 बंदूकों की सलामी, 105 एमएम की इंडियन फील्ड गन्स, भारत निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम और आकाश आर्मी लॉन्चर, नाग मिसाइल सिस्टम, K9 वज्र आर्टिलरी गन, अर्जुन मार्क 1 टैंक, BMP-2 सारथ, शॉर्ट स्पैन ब्रिज सिस्टम, मोबाइल सेक्युरिटी सिस्टम और क्विक एक्शन टीम व्हीकल की ताकत को दुनिया ने देखा. इसमें सेना के फ्लाई पास्ट में दो स्वदेशी ध्रुव उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (ALH) और दो रुद्र हेलिकॉप्टर भी शामिल इसमें शामिल हैं.
मार्च 2023 – पहला स्वदेशी फ्लाइंग ट्रेनर हंसा-एनजी का परीक्षण सफल
सीएसआईआर-नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (NAL) द्वारा डिजाइन और विकसित पहला स्वदेशी फ्लाइंग ट्रेनर हंसा-एनजी सभी परीक्षण में भी खरा उतरा. पुड्डुचेरी में 19 फरवरी से 5 मार्च तक चले परीक्षण में ये समाने आया कि यह भारतीय फ्लाइंग क्लब के लिए खासा अनुकूल है.
मई 2023 – NVS-1 नेविगेशन उपग्रह का लॉन्च
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अंतरिक्ष में NVS-1 नेविगेशन उपग्रह को 29 मई को श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया। एनवीएस-1 दूसरी पीढ़ी के उपग्रहों में से पहला है. जिसे नेविगेशन विद इंडियन कांस्टेलेशन सेवाओं के लिए परिकल्पित किया गया है. इसमें स्पेस एप्लिकेशन सेंटर-अहमदाबाद द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित अंतरिक्ष-योग्य रूबिडियम परमाणु घड़ी लगाई गई है जो एक महत्वपूर्ण तकनीक है और जो केवल कुछ ही देशों के पास है. एनवीएस-1 भारत और भारतीय मुख्य भूमि के आसपास लगभग 1500 किमी तक फैले क्षेत्र में सटीक रीयल-टाइम लोकेशन और समय सेवाएं प्रदान कर रहा है.
जून 2023 – Agni-1 Ballistic Missile, ‘वरुणास्त्र’ और तपस यूएवी
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने अब्दुल कलाम द्वीप से 1 जून को सतह से सतह पर मार करने वाले और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम Agni-1 Ballistic Missile का सफल परीक्षण किया.
वहीं 28 जून को देश में बने पहले हैवीवेट एंटी सबमरीन टॉरपीडो ‘वरुणास्त्र’ को नौसेना में शामिल किया गया. ‘वरुणास्त्र’ पानी में 40 नॉटिकल माइल/घंटे की स्पीड से दुश्मन के जंगी जहाज और सबमरीन (पनडुब्बी) पर हमला करने में समर्थ है. इस मिसाइल (टारपीडो) को भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) ने DRDO की नेवल साइंस एंड टेक्नोलॉजिकल लेबोरेटरी (NSTL) में बनाया है.
तपस यूएवी ने भारतीय नौसैनिक अड्डे से उड़ान भरने के बाद सफलतापूर्वक वापसी की. स्वदेशी तकनीक से निर्मित तपस यूएवी का निर्माण डीआरडीओ ने किया है। 2023 में बेंगलुरु में हुए एयरो इंडिया शो के दौरान भी तपस यूएवी ड्रोन का प्रदर्शन किया गया था।
जुलाई 2023 – चन्द्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग और लैंडिंग और France में UPI
ईसरो ने 14 जुलाई आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से चन्द्रयान-3 सफलतापूर्वक लॉन्च किया. और 23 सितंबर तक सफतलापूर्वक इस चन्द्रमा की सतह पर भी उतारा. इस तरह भारत चौथा ऐसा देश बन गया जिसने चन्द्रमा पर सफल लैंडिंग की है. भारत से पहले अमेरिका, रूस और चीन ऐसा करने में सफल हुए थे.
भारत और फ्रांस के बीच UPI यानि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस को लेकर समझौता हो गया है और अब भारतीय लोग UPI की मदद से फ्रांस में पेमेंट सकेंगे. तो वहीं
सितंबर 2023 – भारतीय नौसेना के युद्धपोत ‘महेंद्रगिरी’ का लॉन्च
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) की ओर से निर्मित भारतीय नौसेना के युद्धपोत ‘महेंद्रगिरी’ को 1 सितंबर को मुंबई में लॉन्च किया गया. ओडिशा में पूर्वी घाट में सबसे ऊंची पर्वत चोटी के नाम पर निर्मित यह परियोजना 17-ए के तहत निर्मित नीलगिरि श्रेणी के युद्धपोत बेड़े का सातवां और आखिरी युद्धपोत है. यह युद्धपोत उन्नत युद्धक प्रणालियों, अत्याधुनिक हथियारों, सेंसर और प्लेटफार्म मैनेजमेंट सिस्टम से लैस है. इसका 75 प्रतिशत उपकरणों और प्रणालियों को स्वदेशी कंपनियों द्वारा बनाया गया है.
अक्टूबर 2023 – UPI का रिकार्ड तोड़ ट्रांसैक्शन
यूपीआई (UPI) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया. अक्टूबर के महीने में पहली बार 1100 करोड़ ट्रांजेक्शन हुई. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यूपीआई ने अक्टूबर के महीने में 11.41 अरब ट्रांजेक्शन की हैं, जिनकी कुल वैल्यू 17.16 लाख करोड़ रुपए है.
नवंबर 2023 – आठ एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वॉटर क्राफ्ट लॉन्च
भारतीय नौसेना के लिए गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) द्वारा निर्मित आठ एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वॉटर क्राफ्ट (एएसडब्ल्यू-एसडब्ल्यूसी) परियोजनाओं की श्रृंखला में चौथा ‘अमिनी’ 16 नवंबर को तमिलनाडु के कट्टुपल्ली में लॉन्च किया गया.
दिसंबर 2023 – IMF ने भारत को बताया ‘स्टार परफॉर्मर’
आईएमएफ ने भारत को दुनिया का ‘स्टार परफॉर्मर’ बताया और रिपोर्च में समाने आया कि वैश्विक विकास में भारत का बड़ा योगदान है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार इस साल वैश्विक विकास में भारत 16 प्रतिशत से अधिक योगदान दिया है.
कमेंट