टोक्यो: जापान के पूर्वोत्तर क्षेत्र में 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. खबरों के अनुसार नए साल पर सोमवार (1 जनवरी) को उत्तरी मध्य जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया. तो वहीं अब जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है.
रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केंद्र निगाता प्रांत के काशीवाकी शहर से 40 सेंटीमीटर दूर था. जापानी सार्वजनिक प्रसारक एनएचके टीवी ने चेतावनी दी कि सुनानी आने के बाद समुद्र में पानी की धार 5 मीटर (16.5 फीट) तक पहुंच सकती है और लोगों से जितनी जल्दी हो सके ऊंची भूमि या पास की इमारत की चोटी पर भागने का आग्रह किया गया है. फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं है.
आपको बता दें, जापान में बीते गुरुवार (28 दिसंबर) को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. कुरिल द्वीप में गुरुवार को आए भूकंप की तीव्रता 6.3 तीव्रता मापी गई थी. हालांकि उस समय किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई थी. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, आधे घंटे के भीतर जापान के इस इलाके में एक दिन में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का पहला झटका की दोपहर 2.45 मिनट पर और दूसरा 5.0 की तीव्रता वाला भूकंप था जो 3:07 बजे आया था.
बता दें कि जापान में बीते तीन दिनों से लगातार भूकंप के तेज झटके आ रहे हैं. 28 दिसंबर से पहले 26 दिसंबर और 27 दिसंबर को भी जापान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. दिसंबर महीने की शुरुआत में, दक्षिणी फिलीपींस के मिंडानाओ में 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के बाद दक्षिण-पश्चिमी तट पर सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी.
कमेंट