अयोध्या: विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के आह्वान पर देशभर में आज 1 जनवरी से 15 दिवसीए गृह सम्पर्क अभियान की शुरूआत हो गई है. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय,नगर संघचालक महंत जयराम दास और महानगर प्रचारक सुबंधु ने अक्षत वितरण कर अभियान का शुभारम्भ किया. वहीं दिल्ली में विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने सबसे पहले अनुसूचित समाज और सफाईकर्मियों को प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण देकर अभियान का शुभारम्भ किया.
विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता अशोक तिवारी ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि विहिप के नेतृत्व में यह अभियान 15 जनवरी तक चलेगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े सभी समवैचारिक संगठनों के कार्यकर्ता इस अभियान में सहयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि यह अब तक का सबसे बड़ा गृह सम्पर्क अभियान होगा. प्राण प्रतिष्ठा के दिन सबको बुलाना संभव नहीं है. इसलिए विहिप ने आहवान किया है कि 22 जनवरी के दिन अपने गांव के मंदिर में पूजा पाठ करें और उसके बाद अयोध्या आएं.
राम मंदिर के चित्र के साथ अक्षत का होगा वितरण
1 से 15 जनवरी के बीच विश्व हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता घर-घर जाकर राम मंदिर के चित्र के साथ अक्षत भेंट कर 22 जनवरी के बाद सपरिवार अयोध्या आने का आमंत्रण देंगे. इसके लिए जिला,खण्ड,न्यायपंचायत व ग्राम सभा स्तर तक समितियां बन गयी हैं. निमंत्रण देने में लगे कार्यकर्ताओं को इस दौरान कोई भी भेंट या दान स्वीकार करने से सख्त मना किया गया है.
गांव के मंदिरों में होगा एकत्रीकरण
आगामी 22 जनवरी को जब अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला विराजमान होंगे तो उसकी खुशी में देशभर के सभी मंदिरों में विजय महामंत्री श्रीराम जय राम जय जय राम के जाप के बाद कीर्तन भजन होगा. मंदिर पर अयोध्या के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जायेगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 22 जनवरी के शाम को सभी हिन्दुओं से अपने—अपने घरों के सामने दीपक जलाने का आहवान किया है.
विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री राजेश ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि आज से अवध प्रान्त के सभी जिलों में गृह सम्पर्क अभियान शुरू हो गया है. इसके लिए जिला,खण्ड,न्याय पंचायत व ग्राम सभा स्तर तक टोली बनी है. विहिप के कार्यकर्ता घर—घर जाकर पूजित अक्षत के साथ,राम दरबार का चित्र और पत्रक दे रहे हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट