टोक्यो: जापान में सोमवार को तेज भूकंप और सुनामी के बाद भारतीय दूतावास ने एक आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित करके भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन नंबर जारी किये हैं.
दूतावास ने कहा है कि किसी भी सहायता के लिए निम्नलिखित आपातकालीन नंबरों और ई-मेल आईडी पर संपर्क किया जा सकता है. बताया गया है कि दूतावास संबंधित अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में है. ये टेलीफोन नम्बर 81-80-3930-1715 (याकूब टोपनो) 81-70-1492-0049 (अजय सेठी) 81-80-3214-4734 (डी.एन. बरनवाल) 81-80-6229-5382 (एस. भट्टाचार्य) 81-80-3214-4722 (विवेक राठी) हैं. इनके अलावा दो प्रमुख ई मेल भी जारी किए गए हैं, जो [email protected] और [email protected] हैं.
इसके पहले जापान के पूर्वोत्तर क्षेत्र में 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की थी.दरअसल नए साल पर सोमवार (1 जनवरी) को उत्तरी मध्य जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया. जापान में भूकंप कितना चिंताजनक है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 33 हजार से अधिक घरों की बिजली सप्लाई बाधित हुई है. वहीं रूस के तटीय इलाकों में भी सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट