केंद्र सरकार ने सोमवार को गैंगस्टर गोल्डी बरार को कड़े गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि गोल्डी बरार प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है, जो भारत विरोधी गतिविधियों के लिए जाना जाता है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि सीमा पार एजेंसी द्वारा समर्थित उक्त सतविंदर सिंह उर्फ सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ कई हत्याओं में शामिल था और कट्टरपंथी विचारधारा का दावा करता था. वह राष्ट्रवादी नेताओं को धमकी भरे कॉल करने, फिरौती मांगने और विभिन्न सोशल मीडिया पर हत्याओं के दावों को पोस्ट करने और हथियारों की तस्करी करने जैसे कई मामलों में शामिल रहा है. इन तमाम राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए भारत सरकार ने उसे अतंकि घोषित कर दिया है.
कमेंट