अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है. लोगों में मंदिर को लेकर जोश देखा जा सकता है.वहीं दूसरी ओर लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला विवादित पोस्टर जारी किया गया है. बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने यह पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में मंदिर को मानसिक गुलामी का मार्ग बताया गया है. लालू-राबड़ी के आवास बाहर एक पोस्टर लगा है.
पोस्टर में लिखा है कि मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी का मार्ग और स्कूल का मतलब होता है जीवन में प्रकाश का मार्ग. पोस्टर में लिखा है कि जब मंदिर की घंटी बजती है तो हमें संदेश देती है कि हम अंधविश्वास, पाखंड, मूर्खता और अज्ञानता की ओर बढ़ रहे हैं और जब स्कूल की घंटी बजती है तो हमें यह संदेश मिलता है कि हम तर्कपूर्ण ज्ञान और वैज्ञानिकता व प्रकाश की ओर बढ़ जा रहे हैं. पोस्टर में लिखा है कि अब तय करना कि आपको किस तरफ जाना चाहिए.
पोस्टर में सनातन और हिंदू देवी देवताओं पर विवादित बयान देने वाले आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह की तस्वीर भी लगी हुई है.
आपको बता दें कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी. इसके लिए देश भर में आज से अक्षत निमंत्रण बांटने का काम शुरू किया गया है. विश्व हिन्दू परिषद का लक्ष्य देश भर के 5 लाख गांवों में अक्षत निमंत्रण देने का है.
कमेंट