जम्मू-कश्मीर में आज सुबह करीब 11 बजकर 33 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.9 दर्ज की गई है. वहीं इसका केंद्र 5 किलोमीटर की गहराई में बताया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में आए इस भूकंप का असर कटरा, जम्मू, रियासी, संबा और उधमपुर में भी महसूस किए गए.
बता दें कि इससे पहले साल की पहली ही तारीख यानी 1 जनवरी को आधी रात में नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जहां एक तरफ पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा हुआ था तो वहीं भूकंप के जोरदार झटकों ने नेपाल में की धरती को हिलाया. तो वहीं उत्तर भारत के भी कुछ हिस्सो में इसे महसूस किया गया. 1 जनवरी को आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई थी.
नेपाल के अलावा नए साल के मौके पर पहले ही दिन सोमवार को मध्य जापान में भी शक्तिशाली भूकंप आया. इस भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई थी. इस भूकंप में अबतक कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल जापान में राहत और बचाव कार्य जारी है. साथ ही मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है. जापान में 7.6 की प्रारंभिक तीव्रता वाला भूकंप सोमवार को दोपहर के मध्य में आया था. जानकारी के अनुसार सोमवार को जापान में लगातार एक के बाद एक कुल 155 भूकंप के झटके आए थे. जिससे कई इमारतें ढह गई, हजारों घरों की बिजली चली हई और तटीय क्षेत्रों के निवासियों को ऊंचे स्थानों पर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा.
कमेंट