जापान में टोकियो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया.यहां लैंड करते समय प्लेन में आग लग गई है. यह घटना टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर हुई. फिलहाल विमान चालक दल समेत सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
अभी इस दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल ये आशंका जताई जा रही है कि विमान लैंडिंग के बाद किसी अन्य विमान से टकराने की वजह से आग लगी.
जापानी मीडिया के अनुसार, जिस फ्लाइट में आग लगी है इसका नंबर JAL 516 था और इस फ्लाइट ने होक्काइडो से उड़ान भरी थी. जापान एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 516 जापान के स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे न्यू चिटोस हवाई अड्डे से रवाना हुई और शाम 5 बज कर 40 मिनेट पर हानेडा में उतरने वाली थी.
जापान टाइम्स के अनुसार, फ्लाइट से कुल 379 लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है.
कमेंट