भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज केपटाउन में दूसरा मुकाबला जारी है इस कड़ी में साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी पारी समाप्त कर ली है. साउथ अफ्रीका की टीम भारत को महज 56 रनों का टारगेट दिया है. भारतीय टीम के लिए ये बड़ी उपलब्धी है. इसमें सबसे बड़ी योगदान मोहम्मद सिराज की कातिलाना बॉलिंग का है.
दरअसल जब साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो मोहम्मद सिराज ने गजब की बॉलिंग की. पारी का आगाज होते ही मोहम्मद सिराज ने अपना वही फॉर्म दिखाया, जिसके लिए वह जाने जाते हैं. सिराज ने ऐसी बॉलिंग की कि उनके सामने साउथ अफ्रीका का एक भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. रोहित शर्मा ने भी सिराज से लगातार गेंदबाजी कराई और वे भी लगातार विकेट लेकर देते रहे. जब साउथ अफ्रीका के 8 विकेट गिरे थे, उस वक्त तक सिराज के ही नाम का बोलबाला था. मोहम्मद सिराज ने एक छोर से लगातार नौ ओवर किए और छह विकेट लिए। इस दौरान सिराज ने अफ्रीकी टीम को केवल 15 रन बनाने का मौका दिया.
आपको बता दें कि अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उनका ये फैसला उस वक्त गलत साबित हुआ, जब टीम के दोनों दिग्गज बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गए. जब टीम का स्कोर सिर्फ 5 रन था, उसी वक्त एडम मारक्रम दो रन बनाकर आउट हो गए. यहीं नहीं कप्तान डीन एल्गर भी चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उस वक्त टीम का स्कोर केवल 8 रन था. इन दोनों ओपनर्स को मोहम्मद सिराज ने आउट किया. इसके बाद तीसरे विकेट में ट्रिस्टन स्टब्स को जसप्रीत बुमराह ने तीन रन पर आउट करके साउथ अफ्रीका को झटका दिया.
आपको बता दें, टेस्ट इतिहास में भारतीय टीम के खिलाफ अफ्रीकी टीम का किसी एक पारी में यह सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले साउथ अफ्रीकी टीम ने नवंबर 2015 में भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर बनाया था. तब नागपुर टेस्ट में अफ्रीका की टीम 79 रनों पर ढेर हो गई थी. उस मैच में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट लिया था.
कमेंट