अयोध्या में भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसके लिए पूरे देश भर में जबरदस्त उत्साह है. इस कार्यक्रम से कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने बुधवार की सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भजन शेयर करते हुए इसे मंत्रमुग्ध करने वाला बताया.
पीएम मोदी ने इस भजन का यूट्यूब लिंक शेयर किया है और लिखा है, “श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है…”
इस भजन को अपनी आवाज दी है स्वाति मिश्रा ने, जो बिहार के छपरा जिले की रहने वाली हैं. इस भजन से पहले स्वाति मिश्रा द्वारा छठी मैया को लेकर गाए गए गीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. उनका राम आएंगे… ये भजन भी काफी वायरल हो रहा है. स्वाति मिश्रा फिलहाल मुंबई में रहती हैं. उनके इस भजन के वायरल होने के बाद पीएम मोदी ने भी उनके भजन को शेयर करते हुए इसकी प्रशंसा की है.
इसके साथ ही पीएम ने लोगों से अपील की है कि राम मंदिर के शुभारंभ से पहले सभी लोग श्रीराम भजन हैश टैग के साथ सोशल मीडिया पर इस भजन को शेयर करें. उन्होंने खुद भी स्वाति मिश्रा का गाया ये भजन शेयर किया है. अपने मन की बात प्रोग्राम में भी पीएम ने कहा था, “क्यों न हम सभी मिलकर भगवान राम से जुड़ी सारी रचनाओं को एक कॉमन हैश टैग के साथ शेयर करें. मेरी आप सभी लोगों से गुजारिश है कि #SHRIRAMBHAJAN के साथ आप भजन, कविताएं, गद्य और अन्य रचनाएं सोशल मीडिया पर शेयर करें.”
कमेंट