भगवान राम पर गलत और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने माफी मांगी है. भगवान राम के शाकाहारी न होने के बयान पर जितेंद्र ने कहा कि मैं खेद व्यक्त करता हूं.
एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था. दरअसल, जितेंद्र ने शिरडी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था भगवान राम शाकाहारी नहीं थे, वे मासाहारी थे. एनसीपी नेता ने कहा कि 14 वर्ष तक जंगल में रहने वाला व्यक्ति शाकाहारी भोजन कैसे ढूंढेगा.
भगवान राम पर गलत टिप्पणी करने को लेकर बीजेपी ने एनसीपी नेता की कड़ी निंदा की थी. बीजेपी नेता राम कदम ने इसी के साथ सख्त रुख अपनाते हुए जितेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत भी दर्ज कराई.
एनसीपी नेता के बयान के बाद बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि ये नेता जानबूझकर हिंदू-देवी देवताओं का अपमान करते हैं और अपना आचरण दिखाते हैं. बीजेपी ने साथ ही कहा कि इस भाषा को रामभक्त कभी माफ नहीं करेंगे.
कमेंट