भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज को जीतकर भारत ने साउथ अफ्रीका में तिरंगा लहराया दिया.दोनों टीमों के बीच ये दूसरा और निर्णायक मुकाबला साउथ अफ्रीका के केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज बराबरी के साथ खत्म किया. सीरीज के पहले मैच में भरतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की और साउथ अफ्रीका में दूसरी बार टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाने में कामयाब रहे.
वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे इस मैच में गजब का रोमांच भी देखने को मिला. मुकाबले के पहले दिन तमाम कीर्तिमान स्थापित हुए तो वहीं आज दूसरे दिन भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन से भारत ने जीत हासिल की. भारतीय खिलाड़ी जस्प्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से अस्ट्रेलिया को महज 176 रनों पर सिमटा दिया. सिराज ने पहले दिन के मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी कर के सारी लाइमलाइट लूटी. तो वहीं दूसरे दिन जस्प्रीत बुमराह मैच में हीरो बन गए.
दरअसल, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गुरुवार(4 दिसंबर) केपटाउन में खेला गया. दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में अपने पहले दिन के स्कोर 62/3 से आगे खेलने उतरी. महज 176 रनों पर वह ऑल आउट हो गई. टीम ने पहली पारी में 55 रन बनाए थे. इसके बाद भारत 153 रन पर ऑलआट हो गया था. इस तरह भारतीय टीम को 76 रनों का लक्ष्य मिला और भारतीय खिलाड़ीयों ने मैच अपने नाम कर लिया.
आपको बता दें, मुकाबले में अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को केपटाउन टेस्ट मैच की पहली पारी में 55 रनों पर सिमटा दिया था. भारत की ओर से सिराज ने 9 ओवर में 15 रन खर्च किए और 6 विकेट हासिल किए. जबकि जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले थे. इसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 153 रन पर ऑल आउट हो गई थी. पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्टंप तक अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 62 रन बनाए थे.
दूसरे दिन के खेल में शुरुआत हुई तो साउथ अफ्रीका की टीम 36 रन से पीछे थी. इसके बाद एडन मार्करम ने एक शानदार शतक जड़ा. लेकिन दूसरी दिन भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 176 रन बनाकर टीम इंडिया को 79 रन का टारगेट मिला दिया, जिसे भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया.
कमेंट