नई दिल्ली: कांग्रेस ने राहुल गांधी की यात्रा का नाम बदल दिया है. अब यह यात्रा ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के नाम से जानी जाएगी. यह जानकारी कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान साझा की.
जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने आज की बैठक में तय किया है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा अब 15 राज्यों से होकर गुजरेगी. इस दौरान राहुल गांधी 6700 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि अधिकतर यात्रा बस से की जाएगी. यात्रा के दौरान कुल 110 जिलों को कवर किया जाएगा. इस दौरान 100 लोकसभा सीटें और 337 विधानसभा सीटों से यात्रा होकर गुजरेगी. इस यात्रा में 67 दिन लगने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यात्रा के दौरान सबसे अधिक समय उत्तर प्रदेश में गुजारेंगे. यहां यात्रा 11 दिनों तक चलेगी और इस दौरान करीब 20 जिलों को कवर करने की योजना है. रमेश ने कहा कि मणिपुर में कुल 107 किलोमीटर की यात्रा होगी. जो चार जिलों से यात्रा होकर गुजरेगी. नगालैंड में दो दिन यात्रा चलेगी. असम में 8 दिन में 17 जिलों से यात्रा गुजरेगी. अरुणाचल प्रदेश में राहुल गांधी यात्रा के दौरान एक दिन बिताएंगे और इस दौरान एक जिले की यात्रा करेंगे. यह यात्रा मेघालय में एक दिन बिताएगी. इसके बाद पश्चिम बंगाल के सात जिलों को पांच दिन में कवर किया जाएगा. बिहार में 425 किलोमीटर की यात्रा चार दिन में की जाएगी. इस दौरान 7 जिलों को कवर किया जाएगा.
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि झारखंड में यात्रा आठ दिनों तक रहेगी और यहां 13 जिलों को कवर किया जाएगा. ओडिशा में यात्रा 341 किलोमीटर की होगी। यहां चार दिन की यात्रा होगी. छत्तीसगढ़ में 536 किलोमीटर की यात्रा को पांच दिनों में पूरा किया जाएगा. इस दौरान सात जिलों से होकर यात्रा गुजरेगी.
जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में सात दिन में 9 जिले, राजस्थान में एक दिन में एक जिले, गुजरात में पांच दिनों में सात जिलों से होकर गुजरेगी. महाराष्ट्र में करीब 480 किलोमीटर की यात्रा की जाएगी. इस दौरान पांच दिन में छह जिलों की यात्रा की जाएगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट