गोरखपुर के कुख्यात माफिया विनोद उपाध्याय एनकाउंटर में मारा गया. बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात सुल्तानपुर में एसटीफ और माफिया के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में माफिया ढेर हो गया. उसके सिर पर गोरखपुर पुलिस ने एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की थी. माफिया विनोद उपाध्याय जमीन कब्जाने, हत्या और हत्या के प्रयास समेत कई मामलों में संलिप्त था.
विनोद उपाध्याय पुत्र रामकुमार उपाध्याय मूल रूप से मयाबाजार थाना महाराजगंज, अयोध्या का रहने वाला था. अपराध की दुनिया का बड़ा नाम और उत्तर प्रदेश के टॉप 61 माफिया की सूची में उसका नाम शामिल था. उसके उपर एडीजी जोन गोरखपुर ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. गुरुवार की रात बदमाश विनोद उपाध्याय और एसटीएफ के मध्य सुल्तानपुर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई थी.
जिसमें विनोद उपाध्याय गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर लाया गया. और यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अभियुक्त विनोद के ऊपर कुल 35 मुकदमें विभिन्न जनपदों के भिन्न-भिन्न थानों में दर्ज हैं, जिसमें हत्या व हत्या के प्रयास, जमीन कब्जाने जैसे कई मुकदमें भी शामिल हैं. पुलिस अन्य विधिक कार्यवाही में जुटी है.
कमेंट