पश्चिम बंगाल में ईडी अधिकारियों पर हुए हमले का मामला अब गरमाता जा रहा है. बीजेपी नेता इस हमले को लेकर ममता बनर्जी की सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. उधर, बीजेपी की धुर विरोधी पार्टी कांग्रेस ने भी ईडी अधिकारियों पर हुए हमले की निंदा की है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को टीएमसी पर खुलकर हमला बोला है.
पत्रकारों के साथ बातचीत में अधीर ने ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस नेता ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में ईडी अधिकारियों की हत्या भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि टीएमसी पार्टी के गुंडों ने ईडी के अधिकारियों पर हमला किया है. इससे पता चलता है कि बंगाल में कानून-व्यवस्था का हाल कितना बुरा है. उन्होंने कहा, “ईडी अधिकारी आज तो घायल हुए हैं. ईडी अधिकारियों की हत्या भी हो सकती है.”
बता दें कि राशन घोटाले की जांच के सिलसिले में ईडी ने शुक्रवार सुबह कोलकाता तथा उससे सटे जिले उत्तर 24 परगना में कुल 12 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था. इसी सिलसिले में उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में सुबह साढ़े 8 बजे तृणमूल नेता व ब्लॉक एक के अध्यक्ष शाहजहां शेख के घर पर छापामारी करने पहुंचे थे. छापामारी के दौरान ही टीएमसी नेता के समर्थकों ने हमला बोल दिया. उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. इस घटना में कई ईडी अधिकारी जख्मी हो गए. कई अधिकारियों के सिर फट गए हैं. किसी तरह भागकर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने अपनी जान बचाई.
बताया जा रहा है कि इस दौरान मीडियाकर्मियों को भी पीटा गया है. उनके फोन भी छीन लिए गए. स्थानीय थाने के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा जांच पड़ताल की. इलाके में स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है.
कमेंट