सभी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए. कम पानी पीने से हमारे शरीर की फंक्शनिंग गड़बड़ा सकती है और डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है. कई बार हमने इसका अनुभाव भी किया है. अब एक हालिया स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिसके अनुसार कम पानी पीने की वजह से लोगों को कम उम्र में ही बुढ़ापा आ सकता है.
नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट (NIH) की रिसर्च के अनुसार कम पानी पीने की वजह लोगों को उम्र में ही बुढ़ापा आ सकता है और इन लोगों में ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल समेत कई क्रोनिक डिजीज का खतरा बढ़ सकता है.
रिसर्चर्स का यह भी कहना है कि जिन लोगों में हाइड्रेशन की कमी होती है, उनको कम उम्र में ही मौत का खतरा हाइड्रेटेड लोगों की अपेक्षा में ज्यादा होता है. इस स्टडी में अमेरिका के 45 से 66 साल के लोगों को शामिल किया गया था और करीब 25 सालों तक 11000 लोगों का डाटा इकट्ठा करने के बाद शोधकर्ताओं ने स्टडी का रिजल्ट जारी किया है. इस स्टडी में शामिल लोगों के ब्लड में सोडियम लेवल की जांच की गई. जिन लोगों के ब्लड में सोडियम कंसंट्रेशन ज्यादा पाया गया, उससे संकेत मिला कि उन लोगों के शरीर में पानी की कमी है.
रिसर्चर्स ने पाया कि जिन लोगों के खून में सामान्य से ज्यादा सोडियम लेवल था, वे अन्य लोगों की तुलना में जल्दी बूढ़े हो रहे थे. इतना ही नहीं, उनमें हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज का जोखिम भी अन्य के मुकाबले ज्यादा था. ब्लड में सोडियम की मात्रा ज्यादा होना सेहत के लिए हानिकारक होता है. इससे बचने के लिए सभी को पर्याप्त मात्रा में लिक्विड लेना चाहिए.
तो वहीं अब सवाल उठता है कि प्रतिदिन लोगों को कितना पानी पीना चाहिए. हेल्थ एक्सपर्ट्स की माने तो हर मौसम में लोगों को प्रतिदिन कम से कम 2 से 3 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए. अगर किसी को किडनी स्टोन की समस्या है तो उसे अन्य लोगों की तुलना में और भी ज्यादा पानी पीना की आवश्यक्ता है. कहते है जल ही जीवन है ये इसलिए कहा जाता है क्योंकि पानी की कमी होने से शरीर में कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं और इसका असर आपकी किडनी पर भी पड़ सकता है.
कमेंट