कोलकाता: पश्चिम बंगाल राशन वितरण मामले में शुक्रवार रात को गिरफ्तार किए गए शंकर आद्या की चिकित्सकीय जांच ईडी अधिकारियों ने पूरी करवाई है. शनिवार सुबह 10 बजे के करीब उन्हें जोका ईएसआई अस्पताल में ले जाकर मेडिकल जांच कराई गई. इसके बाद अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इस बीच शंकर की बेटी ने दावा किया है कि उनके पिता को फंसाया गया है. उत्तर 24 परगना के बनगांव के पूर्व मेयर शंकर को जब अस्पताल ले जाया गया तो उनके चेहरे पर मास्क, जैकेट और ट्राउजर पहने हुए थे. केंद्रीय जांच अधिकारियों से घिरी कार में वह सवार हुए लेकिन उन्होंने अपनी गिरफ्तारी पर कोई टिप्पणी नहीं की.
दूसरी ओर, सीजीओ कॉम्प्लेक्स से बाहर निकलते समय शंकर की पत्नी ज्योत्सना ने कहा कि उनके पति को गिरफ्तार करने से पहले ईडी के एक अधिकारी ने कहा था कि गिरफ्तार मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने उनका नाम लिया था. हालांकि, ज्योत्सना का दावा है कि उसके पति को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है. उनके अनुसार, शंकर राजनीतिक कारणों से ज्योतिप्रिय के संपर्क में थे.
दूसरी ओर शंकर की बेटी ने कहा कि यह जरूर कोई साजिश होगी. राजनीतिक रूप से फंसाया जा रहा है. पिता के साथ कोई लेनदेन (अवैध वित्तीय लेनदेन) नहीं है. मेरी दलील है कि निष्पक्ष सुनवाई होनी चाहिए.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट