कनाडा के सरे में शनिवार को हिंदू समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन का आयोजन वैदिक हिंदू कल्चरल सोसाइटी ने किया. हिंदू समुदाय के लोगों ने मौजूदा कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की और समुदाय के लोगों को मिल रही फिरौती की धमकियों पर भी चिंता जताई.
कनाडा में हाल के समय में हिंदू मंदिरों पर हमले की कई घटनाएं सामने आईं. इसी कड़ी में पिछले साल 27 दिसंबर को कनाडा में लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार के बेटे के घर पर फायरिंग का बी मामला सामने आ था. अब सरे में हिंदू समुदाय के लोगों को फिरौती देने को लेकर धमकियां मिलने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इन लोगों का कहना है कि इससे समुदाय के लोग डरे हुए हैं.
बता दें कि कनाडा के सरे में अज्ञात हमलावरों ने एक हिंदू मंदिर के अध्यक्ष के बेटे के आवास पर 14 राउंड फायरिंग की थी. सरे रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) की तरफ से हमले की पुष्टि करते हुए बताया गया था कि लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष सतीश कुमार के बेटे के आवास पर यह फायरिंग की गई. घटना 27 दिसंबर को सुबह 8 बजे की है. वहीं बीते कई दिनों से फिरौती के लिए धमकी मिलने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं.
इस पर बीते साल नवंबर में कनाडा की पुलिस ने दावा किया कि एक भारतीय गैंग द्वारा भारतीय मूल के लोगों से फिरौती की मांग की जा रही है. कई व्यापारियों को चिट्टियां भेजी गई हैं जिसमें लोगों को एक महीने में फिरौती की रकम देने की धमकी दी गई है. रकम ना देने वाले लोगों को जान से मारने की धमकी दी गई है. हालांकि कनाडा की पुलिस ने हिंदू समुदाय को मिल रही धमकियों के संबंध में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन समुदाय के लोग इसे पर्याप्त नहीं मानते. कनाडा के करीब तीन राज्यों में भारतीय मूल के लोगों से फिरौती की मांग करते हुए धमकी दी गई है.
कमेंट