कोलकाता: विश्व प्रसिद्ध गंगासागर मेला शुरू हो गया है. मेला 17 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान पुण्यस्नान करने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु सागर द्वीप आएंगे. कोलकाता से करीब 130 किलोमीटर दूर गंगासागर के इस मेले में इस बार कम से कम 35-40 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है. सुरक्षा के लिए करीब 10 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. यातायात नियमों को लेकर योजना बनाई गई है और जलक्षेत्र में भी गश्त लगाई जाएगी. चिकित्सा इकाइयों को भी विशेष तौर पर तैयार रखा जाएगा.
लोगों की सुविधा के लिए 10 हजार शौचालय बनवाए जाएंगे और मेले में जाने वाले प्रति व्यक्ति का पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा किया जाएगा. अधिक भीड़ के मद्देनजर 200 किमी की बैरिकेडिंग की जाएगी. 1150 सीसीटीवी और 20 ड्रोन से मेले पर निगरानी की जाएगी. मेले में लोगों की सुरक्षा और सहायता के लिए 10 हजार पुलिसकर्मियों के अलावा 2400 नागरिक सुरक्षा बल, 6,500 स्वयंसेवक और 50 दमकल गाड़ियां तैनात की जाएंगी. नदी पर गश्त की भी व्यवस्था की जाएगी.
बंगाल सरकार के लिए मेले के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन को कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया. तीर्थयात्रियों की चिकित्सा भी की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी. बीमार लोगों के इलाज के लिए 300 बेड लगाए जाएंगे और गहन चिकित्सा इकाई की भी व्यवस्था की जाएगी. बीमार लोबगों को चिकित्सा केन्द्र ले जाने के लिए वॉटर एम्बुलेंस सहित 61 एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट