बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना लगातार पांचवीं बार देश के पीएम के रुप में सत्ता संभालेंगी. इस बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी चुनावी जीत के बाद भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है.
बांग्लादेश की पांचवीं बार की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि भारत बांग्लादेश का एक ‘महान मित्र’ है और हमारे बीच अद्भुत संबंध हैं. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, “भारत बांग्लादेश का बहुत अच्छा दोस्त है. उन्होंने 1971 और 1975 में हमारा समर्थन किया है. हम भारत को अपना पड़ोसी मानते हैं. मैं वास्तव में सराहना करती हूं कि भारत के साथ हमारे अद्भुत रिश्ते हैं. अगले 5 सालों में हमारा ध्यान आर्थिक प्रगति और हमने जो भी काम शुरू किया है उसे पूरा करना होगा.”
पीएम शेख हसीना ने राजधानी ढाका में अपने आधिकारिक निवास गणभवन में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “जो लोग आतंकवादी संगठनों से संबंध रखते हैं या अवैध गतिविधियों में लगे हुए हैं, वह चुनाव से डरते हैं और चुनाव लड़ने से भी बचते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जनता की जीत में योगदान देते हैं, मेरी जीत में नहीं.”
बता दें कि रविवार को छिटपुट हिंसा और मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनालिस्ट पार्टी (बीएनपी) और उसके सहयोगियों के बहिष्कार के बीच हुए 12वें आम चुनावों में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने 223 सीटों पर जीत हासिल की. उनकी पार्टी ने दो तिहाई बहुमत हासिल किया है.
संसद में मुख्य विपक्षी दल जातीय पार्टी को 11 सीटें मिलीं. बांग्लादेश कल्याण पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की. जबकि 62 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजय हुए. शेख हसीना ने गोपालगंज-3 सीट से 1986 के बाद आठवीं बार जीत हासिल की.
कमेंट