प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार(9 जनवरी) को मुख्य शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो 2024 का उद्घाटन किया. यह शो यहां हेलीपैड ग्राउंड प्रदर्शनी केंद्र के कई हॉलों में आयोजित किया जा रहा है. 2 लाख वर्ग मीटर में फैले क्षेत्र में यह प्रदर्शनी चल रही है. शो में कुल 20 देश भाग ले रहे हैं, जिसका उद्घाटन वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के दसवें संस्करण से पहले किया गया. समिट का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री करेंगे.
इस ट्रेड शो में ऑस्ट्रेलिया, तंजानिया, मोरक्को, मोजाम्बिक, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, एस्टोनिया, बांग्लादेश, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात (संयुक्त अरब अमीरात), यूके, जर्मनी, नॉर्वे, फिनलैंड, नीदरलैंड, रूस, रवांडा, जापान, इंडोनेशिया और वियतनाम प्रदर्शनी में उनके उद्योग के बारे में जानकारी प्रस्तुत करेंगे.
इससे पहले(8 जनवरी) पीएम ने वैश्विक सीईओ के साथ भी बैठकें कीं, जिनमें माइक्रोन के संजय मेहरोत्रा, डीपी वर्ल्ड के चेयरमैन सुल्तान अहमद बिन सुलेयम, तोशीहिरो सुजुकी, डीकिन यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारी, एपी मोलर मार्सक के विंसेंट क्लर्क शामिल थे.
अब कल(10 जनवरी) को पीएम वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 10वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे.
कमेंट