आज से वाइब्रेंट गुजरात समिट का आगाज हो गया है. ये समिट 10 से 12 जनवरी तक आयोजित हो रहा है. इस समिट में तमाम बिजनेसमैन शमिल हो रहे हैं. इस बीच आज आर्सेलर मित्तल के अध्यक्ष लक्ष्मी मित्तल ने स्टील मैन्यूफैक्चरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने इस समारोह की सराहना करते हुए समिट की थीम ‘One Earth, One Family, One Future’ पर बोलते हुए कहा कि इस विषय ने वैश्विक मंच पर भारत के गौराव को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाया है.
तो वहीं उन्होंने पीएम मोदी द्वारा 2021 में उद्घाटन किए गए प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए बोला कि इसका पहला फेज वर्ष 2026 में पूरा होने की उम्मीद है. वही इसका दूसरा फेज 2029 तक पूरा हो सकता है. उन्होंने बताया कि अगर यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से संचालन में आ जाता है तो इस स्टील प्लांट से 24 मिलियन स्टील का उत्पादन किया जा सकता है. जिससे यह विश्व का सबसे बड़ा स्टीम मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बन जाएगा.
लक्ष्मी मित्तल ने आगे कहा कि वह सिर्फ स्टील में ही नहीं बल्कि एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन में भी निवेश कर रहे हैं. इनमें निवेश से भारत की स्थिति अच्छी होने के साथ ही आर्सेलरमित्तल भी इस्पात सेक्टर में आगे बढ़ जाएगा. समारोह में मित्तल द्वारा दिए गए सकारात्मक टिप्पणियों ने समारोह में भाग लेने वाले वैश्विक निवेशकों और उद्योगपतियों के बीच आत्मविश्वास और आशावाद जगा दिया है.
कमेंट