आज (10 जनवरी) भारत समेत दुनिया भर में विश्व हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. विश्व भर में हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए और इसे बढ़ावा देने के मकसद से हर वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है. वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के अलावा हिंदी को लेकर दुनियाभर के तमाम देशों में बसे भारतीयों को एक सूत्र में बांधने के लिए भी विश्व हिंदी दिवस को मनाते हैं.
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने वर्ष 2006 में 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी. इसके बाद से हर साल इस दिन को धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन हर भारतीय हिन्दी को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाने का संकल्प लेता है.
आपको बता दें कि विश्व हिंदी दिवस और हिंदी दिवस में अंतर है. भारत में हिंदी दिवस 14 सितंबर को होता है. वहीं विश्व हिंदी दिवस को 10 जनवरी को मनाया जाता है. हालांकि दोनों दिनों का मकसद हिन्दी को प्रोत्साहित करना ही है. स्वामी दयानंद ने कहा था कि ‘हिन्दी के माध्यम से सारे भारत को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है’. तो वहीं महात्मा गांधी ने हिन्दी को देश की राष्ट्रभाषा कहा था. वैश्विक मंच पर हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाएं कार्यरत हैं. विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर विश्वभर में फैले भारत के दूतावासों, विदेशों के विश्वविद्यालयों की हिन्दी शिक्षण पीठों में, भारत के सभी सरकारी कार्यालयों, विश्वविद्यालयों, स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिससे कि हिन्दी के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके.
सबसे पहले विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन 10 जनवरी, 1975 को नागपुर में किया गया था. और अब तक पोर्ट लुईस, स्पेन, लंदन, न्यूयॉर्क, जोहानसबर्ग आदि सहित भारत में विश्व हिन्दी सम्मेलनों का आयोजन किया जा चुका है. तो चलिए आपको हम हिंदी से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताते हैं.
क्या आपको पता है कि विश्व के अनेकों विश्वविद्यालयों में हिन्दी पढ़ाई जाती है. हिन्दी दुनियाभर में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली पांच भाषाओं में से एक है. फिजी में इसे आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया गया है. तो वहीं दिलचस्प बात ये कि अब हिन्दी भाषा में वेब एड्रेस या यू आर एल भी बनाए जाने लगे हैं. अंग्रेजी भाषा भी हिन्दी के शब्दों को अपना रही है जैसे अवतार-Avtaar, योग-Yoga आदि देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली हिन्दी भाषा विश्व की सबसे आसान वैज्ञानिक भाषा है.
आपको बता दें कि भारत में ही नहीं, फिलीपींस, मॉरिशस, नेपाल, सूरीनाम, फिजी, तिब्बत, त्रिनिदाद और पाकिस्तान में भी हिंदी भाषा को इस्तेमाल किया जाता है. हिन्दी का विश्व में प्रचार प्रसार करने के लिए मॉरीशिस में विश्व हिन्दी सचिवालय की स्थापना भी की गई है. इस सचिवालय का उद्देश्य हिन्दी को अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में स्थापित करना है तथा हिन्दी को संयुक्त राष्ट्र महासभा की आधिकारिक भाषा बनाना है.
कमेंट