अयोध्या: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अनेकों विश्व रिकार्ड टूटने वाले हैं. भव्य राम मंदिर को लेकर जितना उत्साह लोगों के मन में है उतना ही इस मंदिर को खास बनाया जा रहा है. इसके कड़ कड़ को अद्भुद रूप दिया जा रहा है. इस मंदिर में रखी जाने वाली हर वस्तू अपने आप में खास है. इसी सूची में राम लला के गर्भगृह का मुख्य द्वार भी है जो सोने से बनाया गया है.
सोने से बने इस द्वार को मंगलवार को मंदिर के मुख्य द्वार के तौर पर स्थापित कर दिया गया है. राम मंदिर में लगने वाले इस सोने के दरवाजे की कुछ विशेषताएं भी है.
राम लला के गर्भग्रह में लगाए गए सोने के दरवाजे पर बेहद खूबसूरत नक्काशी की गई है. कुल 14 दरवाजे मंदिर के भूतल पर लगाए जाने हैं, जिन्हें कारीगर अंतिम आकार देने में दिन रात जुटे हुए हैं. आज कारीगरों ने पहला दरवाजा लगाया है. इन 14 खूबसूरत घुमावदार दरवाजों को महाराष्ट्र के सागौन से तैयार करने के बाद स्वर्ण (सोना) जड़ित किया गया. इन दरवाजों पर वैभव प्रतीक गज (हाथी), खूबसूरत विष्णु कमल, स्वागत की प्रणाम मुद्रा में देवी चित्र अंकित किए गए हैं.
राम मंदिर में सोने का दरवाजा करीब 12 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है. आने वाले 3 दिन में 13 और दरवाजे गर्भगृह की ऊपरी मंजिल पर लगाए जा रहे हैं. गर्भगृह में केवल 1 दरवाजा होगा. इसके चौखट के ऊपर भगवान विष्णु की शयन मुद्रा में चित्र को उकेरा गया है.
आपको बता दें कि रामलला के मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगाए जा रहे हैं. इनमें से 42 पर 100 किलोग्राम सोने की परत चढ़ाई जाएगी. जानकारी के अनुसार इन सोने के दरवाजों को हैदराबाद स्थित एक कंपनी के कारीगर तैयार कर रहे हैं.
कमेंट