रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. ब्रिटेन दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत के रणनीतिक शक्ति के रूप में उभरने के कारण भारत के प्रति चीन के रवैये में अत्यधिक परिवर्तन हुआ है. सिंह ने चीन सरकार नियंत्रित ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित हाल के लेख के संदर्भ में यह बात कही जिसमें भारत की विकास गाथा और इसकी बढ़ती वैश्विक कद की सराहना की गई है.
उन्होंने कहा कि ग्लोबल टाइम्स में छपा लेख भारत के बारे में चीन के बदलते रवैये की पुष्टि है. लंदन में इंडिया हाऊस में स्वागत समारोह में राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि चीनी सरकार यह स्वीकार करने लगी है कि हमारी आर्थिक और विदेशी नीतियों के साथ-साथ हमारे बदलते रणनीतिक हितों ने भारत को एक प्रमुख वैश्विक आर्थिक खिलाड़ी और रणनीतिक शक्ति के रूप में उभरने में मदद की है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत किसी को भी शत्रु के रूप में नहीं देखता, लेकिन विश्व जानता है कि भारत और चीन के बीच संबंध फिलहाल तनावपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि भारत अपने पड़ोसियों और पूरे विश्व के साथ अच्छे संबंध बनाना चाहता है.
उन्होंने ग्लोबल टाइम्स का संदर्भित करते हुए कहा कि हमारी छवि और बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा को लंबे समय तक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. पहले, जब व्यापार असंतुलन पर चर्चा होती थी, तो भारत दोनों देशों के बीच व्यापार असंतुलन को कम करने के लिए बीजिंग पर भरोसा करता था. हालाँकि, वह चलन अब प्रचलन में नहीं है.
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि भारत तेजी से बढ़ता हुआ देश है और 2027 तक दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि भारत साल 2075 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा.
कमेंट