बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप इन दिनों अपने जबरदस्त तेवर को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वह अपने ऊपर हुई कार्रवाई को लेकर लगभग हर रोज आरजेडी पर निशाना साध रहे हैं. तो वहीं अब जेडीयू के ही नेता ने उनका साथ दिया है.
जनता दल यूनाइटेड के विधायक डॉ. संजीव कुमार ने मनीष कश्यप का सपोर्ट किया है. उन्होंने मनीष कश्यप से बातचीत की. जिसका वीडियो मनीष ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है.
इस वीडियों में मनीष कश्यप के साथ बातचीत में जदयू विधायक संजीव कुमार ने कहा कि शिक्षा मंत्री धर्म के विरोध में बोलते रहते हैं, वह हिंदुओं के वोट से जीतकर आते हैं और उन्हीं के खिलाफ बोलते हैं. जेडीयू विधायक ने शिक्षा मंत्री पर यहां तक कह दिया कि उन्हें चुनाव में जनता जूते की माला पहनाएगी. बिहार का दुर्भाग्य है, जो इस तरह का शिक्षा मंत्री कुर्सी पर बैठा है. विधायक संजीव कुमार ने मनीष कश्यप के साथ बातचीत में यह भी कह दिया कि भारत में बोलने की आजादी है, इसलिए लोग कुछ भी बोल देते है. उन्होंनें कहा कि हिंदू धर्म की सहनशीलता को लोग कमजोरी समझ बैठे हैं, वह रामचरित्र मानस पर खुलकर बोलते हैं, अगर वह कुरान के बारे में बोलते तो असर दिख जाता.
जेडीयू विधायक ने आगे कहा कि शिक्षा मंत्री का सोच बहुत गिरा हुआ है. राम मंदिर बनने से बहुत विकास होगा. उन्होंने कहा, “शिक्षा मंत्री को पागलखाने भेजना चाहिए, मैं उनको शिक्षा मंत्री नहीं मानता हूं, हर समय हिंदू धर्म के विरोध में बोलते हैं.” वहीं, इस बयान को लेकर जदयू से टिकट कटने की बात पर विधायक संजीव कुमार ने कहा, “हम नीतीश कुमार के सिपाही हैं, ई चिद्दी-पिद्दी नेता सब क्या कर लेगा? उल्टा शिक्षा मंत्री का ही टिकट कट जाएगा.”
कमेंट