लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस सीट बंटवारे को लेकर विपक्षी गठबंधन INDI Alliance में शामिल दलों के साथ लगातार बैठकें कर रही है. इस बीच सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर मीटिंग नहीं करेगी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने टीएमसी से जुड़े सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन कमेटी की बैठक में पार्टी किसी नेता को नहीं भेजगी. क्योंकि टीएमसी ने बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से सिर्फ 2 ही कांग्रेस को देने की बात कही है. वहीं कांग्रेस ने इस पर नाराजगी जताते हुए इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. जानकारी के अनुसार कांग्रेस की मांग बंगाल की 6-10 सीटों पर लड़ने की है.
टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस को 2 सीटों का ऑफर पिछले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के आधार पर दिया गया है. उन्होंने कहा कि 42 सीटों में से 39 सीटों पर कांग्रेस को 5% से कम वोट मिले थे.
बता दें कि कांग्रेस को 2021 के विधानसभा चुनाव में 2.93 प्रतिशत मत मिले थे. पार्टी को 2016 में 12.25 प्रतिशत वोट मिले थे. तो वहीं लोकसभा चुनाव में बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से टीएमसी के खाते में 22 सीटें गई थी और बीजेपी ने 18 तो कांग्रेस ने 2 सीटें जीती थी.
गौरतलब है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति अब तक उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी, तेजस्वी यादव की आरजेडी, समाजवादी पार्टी और केजरीवाल के आम आदमी पार्टी के साथ मीटिंग कर चुकी है.
कमेंट