नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (शुक्रवार) न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. साथ ही इस बार की सर्दी का सबसे कम तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, यह पिछले पांच साल में सबसे कम न्यूनतम तापमान है. विभाग ने कहा कि राजधानी के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. पालम वेधशाला के अनुसार, सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता शून्य थी. भारतीय रेलवे के अनुसार, दिल्ली आ रही 23 ट्रेनें कोहरे की वजह से एक से छह घंटे के देरी से चल रही हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट