प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ा बयान दिया है. शुक्रवार नासिक और मुंबई के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले नासिक के कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया.
उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि 22 जनवरी तक रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने तक मंदिरों में सफाई करें. पीएम ने कहा कि मैं फिर से कहता हूं कि मंदिरों में सभी राम भक्त श्रमदान करें. पीएम ने कहा कि आज आपके पास इतिहास बनाने और इतिहास में नाम दर्ज कराने का अवसर है. मोदी ने कहा कि युवाओं को ऐसा काम करना होगा कि अगली शताब्दी में उस समय की पीढ़ी आपको याद करे. इससे पहले पीएम ने नासिक में रोड शो किया और उनके साथ सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार भी शामिल हुए .
कमेंट