बीजापुर: जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला बल, डीआरजी एवं बस्तर फाइटर की संयुक्त कार्रवाई में चार नक्सलियों दुला कुरसम नक्सली मिलिशिया सदस्य, नक्सली भूमकाल मिलिशिया सदस्य मासा उरसा व सोमलु हेमला एवं नक्सली मिलिशिया सदस्य माड़वी लक्खू को अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है। यह सभी हत्या, मुठभेड़ एवं मार्ग अवरुद्ध करने जैसी कई वारदातों में शामिल थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सल उन्मूलन अभियान के 23 दिसंबर 2023 को गोरना गांव के समीप आत्मसमर्पित नक्सली किसन ऊर्फ छोटू कुरसम की हत्या में शामिल फरार नक्सली मिलिशिया सदस्य दुला कुरसम को गोरना से गिरफ्तार किया गया। वहीं दुरधा के जंगल से दो नक्सली भूमकाल मिलिशिया सदस्य मासा उरसा पिता स्व. सोमलु उरसा निवासी सरपंच पारा कचिलवार व भूमकाल मिलिशिया सदस्य सोमलु हेमला पिता बुधराम हेमला निवासी स्कूलपारा दुरधा थाना नैमेड को गिरफ्तार किया गया। गंगालूर इलाके से एक नक्सली मिलिशिया सदस्य माड़वी लक्खू को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार माड़वी लक्खू 20 अप्रैल 2008 को कमकानार के 02 ग्रामीणों की हत्या करने और 23 जून 2009 को चोखनपाल कमकानार के बीच जंगल मे पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ की वारदात में शामिल था। उसके खिलाफ गंगालूर थाना में दो स्थाई वारंट भी लंबित हैं। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 05 किग्रा का टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, फ्यूज वायर, इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी बरामद किया गया है। चारों नक्सलियों के विरुद्ध बीजापुर, नैमेड और जांगला थाना में कार्रवाई उपरांत आज शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट