नई दिल्ली: भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने शुक्रवार (12 जनवरी) को टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग फाइनल में व्यापक जीत दर्ज करने के बाद आगामी ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह पक्की कर ली है.
26 वर्षीय नागल ने स्लोवाकिया के एलेक्स मोल्कन को दो घंटे से कम समय तक चले मैच में सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर 2021 के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम इवेंट के मुख्य दौर में प्रवेश किया.
नागल, वर्तमान में एकल विश्व रैंकिंग में 139वें स्थान पर हैं, उन्होंने 2019 और 2020 में यूएस ओपन के मुख्य दौर में जगह बनाई और फिर 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में शामिल हुए.
ऑस्ट्रेलिया ओपन के पहले दौर में नागल का मुकाबला वर्ल्ड नंबर-31 कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर बुब्लिक से होगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट