प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु का उद्घाटन किया. हजारों करोड़ की लागत से बना अटल सेतु मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ेगा. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए यह पुल नई जीवन रेखा साबित होगा, वहीं बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में यह भारत के विकास के लिए एक बड़ी कड़ी साबित होगा. जानकारी के अनुसार पुल से हर रोज करीब 70 हजार लोग सफर करेंगे. यहां 400 कैमरे लगे हैं, इसके अलावा ट्रैफिक के दबाव की जानकारी जुटाने के लिए एआई आधारित सेंसर लगाए गए हैं.
अटल सेतु भारत का सबसे लंबा पुल होने के साथ देश का सबसे लंबा समुद्री पुल भी है. यह मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को तेज कनेक्टिविटी देगा. इसके जरिए मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा.
अटल सेतु की विशेषताएं
– 21.8 किलोमीटर लंबा है अटल सेतु
– 17,840 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है
-16.5 किलोमीटर समुद्र पर तो 5.5 किमी जमीन पर बना
कमेंट