ताल्लिन: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को कहा कि रूस के साथ यूक्रेन का युद्ध जारी रहेगा, वे दुश्मन को तैयारी करने की छूट नहीं देंगे.
एस्टोनिया की यात्रा के दौरान जेलेंस्की ने संघर्ष विराम की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि रूस संघर्ष विराम का इस्तेमाल यूक्रेन के सैनिकों के खिलाफ हथियारों को कमी को पूरा करने और सेना को फिर से संगठित करने में करेगा.जेलेंस्की ने कहा, ”यूक्रेनी युद्धक्षेत्र में हमलों पर विराम का मतलब युद्ध विराम नहीं होगा. उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम रूस को फायदा पहुंचाएगा और बाद में हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकता है. स द्वारा फरवरी 2022 में पूर्ण युद्ध शुरू किये जाने के बाद से सीमित युद्ध विराम के कई बार प्रस्ताव किये गये पर इन पर कभी अमल नहीं किया गया.
जेलेंस्की ने कहा कि रूस को उत्तर कोरिया से तोप के गोले व मिसाइलें, जबकि ईरान से ड्रोन मिल रहे हैं.चार जनवरी को व्हाइट हाउस ने अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के हवाले से कहा था कि रूस ने उत्तर कोरिया से बैलिस्टिक मिसाइलें हासिल की हैं और वह उन्हें ईरान के रास्ते मंगा रहा है.जेंलेंस्की बाल्टिक देशों के दो दिवसीय दौरे के हिस्से के रूप में एस्टोनिया की राजधानी ताल्लिन पहुंचे थे, जो यूक्रेन के कट्टर समर्थकों में से एक है.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट