नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चौथी बार समन भेजा है. अब तक किसी भी समन में केजरीवाल पेश नहीं हुए हैं. उन्होंने अपनी लीगल टीम से समन का जवाब भेजा था. अब ईडी ने नया समन भेजकर 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, केजरीवाल 18, 19 और 20 जनवरी को गोवा दौरे पर रहेंगे. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री संभवतः इस बार भी ईडी मुख्यालय नहीं जाएंगे. इससे पहले 11 और 12 जनवरी को केजरीवाल का गोवा दौरा प्रस्तावित था. प्रस्तावित दौरा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारियों से जुड़ी मीटिंग के कारण निरस्त हो गया था.
बता दें कि केजरीवाल ने 3 जनवरी को तीसरी बार ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था और कहा था कि एजेंसी का कानून समानता या न्याय की कसौटी पर खरा नहीं उतर सकता है. मुख्यमंत्री को पहले 2023 में 2 नवंबर और 21 दिसंबर को पद छोड़ने के लिए कहा गया था.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट