नई दिल्ली: राममंदिर में रामलला विराजमान होने जा रहे हैं जिसकी तैयारियों के बीच अब बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट अयोध्या में इस महान कार्यक्रम में शामिल होने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 21 जनवरी को राजधानी दिल्ली से अयोध्या के बीच खास विमानों को उड़ाने के लिए मंजूरी दे दी गई है. बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जानी है जिसे लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं.
स्पाइसजेट ने की है खास व्यवस्था
कंपनी की तरफ से शुक्रवार को जारी एक प्रेस रिलीज में बताया कि स्पाइसजेट की तरफ से 21 जनवरी को दिल्ली से अयोध्या के लिए एक विशेष उड़ान का संचालन किया जाएगा जिसे श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा बनने वालों के लिए खास तौर पर शुरू किया गया है. साथ ही बता दें कि एयरलाइन अयोध्या से दिल्ली के लिए वापसी उड़ान भी भरी जाएगी ताकि लोगों को किसी भी तरह की कठिनाइनाइयों का सामना न करना पड़े और उनका अनुभव शानदार रहे.
ये रहेगी टाइमिंग
खबरों की मानें तो यह विशेष उड़ान, 21 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे राजधानी दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना होगी और दोपहर 3 बजे तक रामनगरी पहुंच जाएंगी. वहीं ये सिलसिला ये अगले दिन 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या से शाम 5 बजे अयोध्या से वापसी की उड़ान के साथ खत्म होगा.
इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक दिन पहले कहा था कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब 100 चार्टर्ड विमान को उतारने पर काम किया जा रहा है.
कमेंट