ढाका: बांग्लादेश की राजधानी में आज तड़के एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से झुलसी एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. इस दौरान ठंड भी कहर बरपा रही है. पिछले छह दिनों में एक अस्पताल में भर्ती तीन सौ से ज्याद बच्चों में से 16 ने दम तोड़ दिया.
स्थानीय समाचार पत्र द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी ढाका के कारवां बाजार में आज तड़के एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई और कई अन्य झुलस गए। मृतकों की पहचान तत्काल नहीं हो सकी है. फायर सर्विस और सिविल डिफेंस के मीडिया सेल के गोदाम निरीक्षक अनवारुल इस्लाम ने कहा, आग फिल्म विकास निगम (एफडीसी) के पास मोल्लाबारी झुग्गी में लगभग 2:23 बजे लगी। सूचना पर 13 दमकल गाड़ियों ने सुबह करीब 5:50 बजे आग पर काबू पा लिया. बाद में दमकलकर्मियों ने दो शव बरामद किए। इस दौरान कम से कम 300 झोपड़ियां जल गईं.
ढाका टिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, रंगपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले छह दिनों में शनिवार तक ठंड संबंधित बीमारियों से कम से कम 16 बच्चों की मौत हो गई है. इसके अलावा 300 से ज्यादा बच्चे अभी भी यहां भर्ती हैं.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट