Petrol Diesel Price Today: अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य में उतार-चढ़ाव का दौर पिछले काफी समय से थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड का मूल्य घटकर 79 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल के पास तक पहुंच गया है. हालांकि इन बड़े बदलावों के बावजूद भी सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया है और स्थिरता देखने को मिल रही है.
जानिए मुख्य राज्यो का हाल
हाल ही में इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 90.08 रुपये बना हुआ है तो वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये के रेट पर काबिज है इसी बीच चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की दर पर मिल रहा है. साथ ही देश के अन्य दूसरे भागों में भी कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है.
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के आखिरी दिन ब्रेंड क्रूड 0.88 डॉलर यानी 1.14 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 78.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. तो वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी 0.66 डॉलर यानी 0.92 फीसदी उछलकर 72.68 डॉलर प्रति बैरल पर जा पहुंचा है. इन अंतराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के साथ बना हुआ है.
कमेंट