पश्चिम बंगाल में भीड़ द्वारा साधुओं पर हमला करने का मामला सामने आया है. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में साधुओं के एक समूह को कथित तौर पर भीड़ ने पीटा, जिसमें उन्हें काफी चोटें आई है. यह साधु उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. अब इस मामले ने तेजी पकड़ ली है. साधुओं पर हुए हमले पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पश्चिम बंगाल में साधुओं पर कथित तौर पर हुए हमले में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी, आचार्य सत्येंद्र दास ने ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया है. आचार्य सत्येन्द्र दास ने राज्य की सीएम ममता बनर्जी की आलोचना की और आरोप लगाया कि जब भी बंगाल की सीएम ‘भगवा’ रंग देखती हैं तो वह गुस्सा हो जाती हैं.
आचार्य ने कहा कि ममता बनर्जी को किसी ने मुमताज खान नाम दिया था क्योंकि उनकी सहानुभूति मुसलमानों के प्रति है. हिंदुओं पर सबसे ज्यादा हमले पश्चिम बंगाल में होते हैं. पश्चिम बंगाल में राम नवमी और अन्य धार्मिक जुलूसों पर हमले हुए हैं. जब मां दुर्गा के अनुष्ठान होते हैं जगह लेते हैं और लोग उनकी पूजा करने जाते हैं, फिर उन पंडालों को नष्ट कर दिया जाता है.
आचार्य बोले कि ममता बनर्जी ‘भगवा’ रंग देखकर क्रोधित हो जाती हैं और यही कारण है कि वह ये हमले करवाती हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में हो रहे हमलों की ये घटनाएं बेहद निंदनीय हैं.
बता दें कि मकर संक्रांति पर स्नान के लिए गंगासागर जा रहे उत्तर प्रदेश के 3 साधुओं को बंगाल के पुरुलिया जिले में भीड़ द्वारा पीटा गया था. पुलिस ने तीनों साधुओं को भीड़ से छुड़ाकर जान बचाई. पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार देर शाम की है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.
कमेंट