खराब मौसम के चलते फ्लाइट के देरी होने के सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच दिल्ली में एक विमान के उड़ान भरने में देरी को लेकर एक यात्री इतना नाराज हो गया कि उसने फ्लाइट के कैप्टन पर ही हमला कर दिया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो में व्यक्ति द्वारा पायलट को मारते देखा जा रहा है. विमानन सुरक्षा एजेंसी ने इस घटना का संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया गया है कि यह घटना तब हुई जब पायलट यात्रियों को दिल्ली से गोवा जा रही फ्लाइट के कोहरे के चलते देरी होने की सूचना दे रहा था. इसी दौरान यात्री ने पायलट को हमला करते हुए घूंसा मार दिया.
यह घटना रविवार की दोपहर एक बजे की है. यात्री की पहचान साहिल कटारिया के तौर पर की गई है. दिल्ली पुलिस ने इस घटना पर कहा, ‘आरोपी के खिलाफ हम उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे.’ इंडिगो ने भी यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
इस घटना का वीडियो वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई. एक यूजर ने कहा, ‘उड़ान में देरी को लेकर पायलट क्या कर सकता है? वह केवल अपना काम कर रहा था. इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर इसे नो-फ्लाई लिस्ट में डाल देना चाहिए. इसकी तस्वीर को सार्वजनिक करना चाहिए, जिससे की अन्य लोगों को इसके बुरे व्यवहार के बारे में मालूम होना चाहिए.’
वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, ‘इस व्यक्ति पर हमला करने का मामला दर्ज करना चाहिए. इसे नो-फ्लाई-लिस्ट में डाल देना चाहिए. यात्री का यह व्यवहार अस्वीकार्य है.’
कमेंट