16 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महंत नृत्यगोपाल दास की उपस्थिति में 108 फीट की अगरबत्ती जलाई गई. यह अगरबत्ती गुजरात से आई थी.
इस अगरबत्ती को गुजरात के वडोदरा में बनाया गया है. जिसकी ऊँचाई 108 फीट और चौड़ाई 3.5 फीट की है. इसका वजन 3,610 किलोग्राम है. इसे 376 किलो गुग्गल, 376 किलोग्राम नारियल के गोले और 190 किलो शुद्ध देसी घी के मिश्रण से तैयार किया गया है. ये अगरबत्ती आज से डेढ़ महीने तक अपनी सुगंध से रामनगरी को महकाती रहेगी तो वहीं इसकी सुगंध कई किमी तक महसूस की जा सकेगी.
आपको बता दें कि राम लला की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह 22 जनवरी को होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए तैयार हैं.
कमेंट