नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने गुमशुदा लोगों की तलाश में सहायता के लिए डीएनए इंडेक्स बनाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने केंद्र को चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.
याचिका में कहा गया है कि हर साल करीब 40 हजार लावारिश लाशें मिलती हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पाती है. अगर डीएनए इंडेक्स हो जाता है, तो इससे शवों की पहचान आसानी से हो सकेगी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट