राम मंदिर के उद्घाटन की जोर-शोर से चल रही तैयारियों के बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार (16 जनवरी) को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) 22 जनवरी को ‘सद्भाव रैली’ करेगी. ये सभी धर्म को मानने वाले लोगों के लिए होगी.
इसी के साथ टीएमसी पूरे पश्चिम बंगाल में ब्लॉक स्तर पर सर्व धर्म रैली आयोजित करेगी. इस रैली की थीम ‘सभी धर्म बराबर है’ होगी. वहीं टीएमसी चीफ ममता बनर्जी आयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानी 22 जनवरी को कोलकाता में स्थित कालीघाट मंदिर भी जाएंगी. फिर वो मार्च निकालेगी.
ममता बनर्जी ने इस बाद की जानकारी देते हुए कहा, “मैं 22 जनवरी को एक रैली करूंगी. इसकी शुरुआत काली मंदिर से होगी, जहां मैं मां काली की पूजा करूंगी. इसके बाद हम हाजरा से पार्क सर्कस मैदान तक एक अंतरधार्मिक रैली करेंगे. यहां एक बैठक करेंगे. ममता ने रैली में सभी धर्मों के लोगों के शामिल होने पर उनका स्वागत किया.
ममता ने हाल ही में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा था कि राम मंदिर उद्घाटन के जरिए लोकसभा चुनाव को देखते हुए नौटंकी की जा रही है. उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को चुनाव से पहले की नौटंकी करार दिया था. उन्होंनें कहा था कि वह उस उत्सव पर विश्वास रखती हैं जो सभी को साथ लेकर चलता है.
कमेंट