नई दिल्ली: डीप फेक को रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए नए संशोधित आईटी नियम लाने जा रही है. मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि केंद्र सरकार अगले सात से आठ दिनों में नए संशोधित आईटी नियम जारी करने जा रही है. इसे जल्दी ही अधिसूचित किया जाएगा.
मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हमने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को स्पष्ट रूप से कहा है कि उनके प्लेटफार्म पर अगर कोई डीप फेक सामग्री साझा की जाती है तो उसके लिए जिम्मेदारी उनकी है और अगर वे गलत सूचनाओं पर कार्रवाई नही करते तो सरकार सख्त कदम उठा सकती है. उन्हें ब्लॉक भी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सभी स्टेकहोल्डर के साथ डिजिटल इंडिया वार्ता के दो दौर किए हैं. हमने उनको मौजूदा नियमों से अवगत करवाया है.
राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि देश में मौजूदा समय में लाख स्टार्टअप बन चुके हैं और 112 यूनिकॉर्न बने हैं. आने वाले समय में स्टार्टअप की संख्या 10 लाख की जायेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ‘गरीबी हटाओ’ के खोखले नारे के 65 वर्षों के बाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने केंद्रित, मेहनती, दृढ़ और भ्रष्टाचार मुक्त शासन और कल्याण नीतियों के माध्यम से 25 करोड़ भारतीयों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट