नई दिल्ली: ईरान ने पाकिस्तान में आतंकी समूह जैश अल-अदल के ठिकानों पर मंगलवार को मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है. जिसके बाद बिलबिलाए पाकिस्तान ने ईरान को चेतावनी दी है.
हमले का पलटवार करते हुए पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा है कि ईरान की कार्रवाई पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इस घटना के गंभीर परिणाम हो सकते हैं. इससे पहले ईरान के सरकारी मीडिया के हवाले से कहा गया है कि बलूची आतंकी समूह जैश-अल-अदल के दो ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाया गया है. इससे एक दिन पहले ईरान के विशिष्ट रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स की ओर से इराक और सीरिया में टारगेट पर मिसाइल गिराई गई थीं. आतंकी समूह ने पहले पाकिस्तान के साथ सीमा क्षेत्र में ईरानी सुरक्षा बलों पर हमले किए हैं. ईरान के सरकारी मीडिया ने कहा कि आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोनों से हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया गया है.
गौरतलब है कि ईरान ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले का दावा ऐसे वक्त में किया है जब ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर काकड़ ने दावोस में विश्व आर्थिक फॉरम (डब्ल्यूईएफ) के मौके पर मुलाकात की है.
आपको बता दें कि इससे पहले भारत ने भी 26 फरवरी 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर बड़ा हमला किया था. इस हमले में कई दर्जन आतंकी मारे गए थे. अब ईरान ने जैश अल-अदल के ठिकानों को निशाना बनाया है. बता दें, जैश अल-अदल सुन्नी आतंकवादी समूह है, जो मुख्यत: पाकिस्तान से अपनी गतिविधियों को अंजाम देता है.
कमेंट