लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस के तहत कवर को पांच लाख रुपये बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी.
जानकारी के अनुसार कवरेज में प्रति परिवार 10 लाख रुपये की वृद्धि और लाभार्थी आधार में 100 करोड़ व्यक्तियों की वृद्धि में प्रति वर्ष 12,076 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन शामिल होगा.
तो वहीं आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को कहा कि अपनी प्रमुख आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत बीमा कवर को दोगुना कर 10 लाख रुपये करने के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने पर सरकार काम कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कैंसर और प्रत्यारोपण जैसी गंभीर बीमारियों पर अधिक खर्च होता है. पीटीआई की जानकरी के अनुसार इस आशय की घोषणा एक फरवरी को अंतरिम केंद्रीय बजट में किये जाने की संभावना है.
कमेंट