ईरान के हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार को ईरान पर पलटवार किया है. पाकिस्तानी वायुसेना ने ईरान की सीमा में घुसकर गुरुवार को 7 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. पाकिस्तान के एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ईरान में पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक का दावा किया है. हालांकि इससे जुड़ा अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें-
एयरस्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने वापस बुलाए राजदूत, ईरान के राजनयिक को भी हटाया
Iran Attacked Pakistan: ईरान का पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ड्रोन हमला, PAK ने दी यह चेतावनी
आपको बता दें कि पाकिस्तान का यह कदम ईरान द्वारा ब्लूचिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद आया है, जिसमें ईरान की वायुसेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-अल-अदल के दो ठिकानों पर हमला किया था. इसे लेकर पाकिस्तान ने कड़ी नाराजगी जताई थीतो वहीं जवाबी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा है कि ईरान की कार्रवाई पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इस घटना के गंभीर परिणाम हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
कौन है आतंकी संगठन जैश अल-अदल? जिसके ठिकानों पर ईरान ने दागी मिसाइल? पाकिस्तान में की एयर स्ट्राइक
परमाणु संपन्न पाकिस्तान की दुर्गति! ईरान ही नहीं ये देश भी कर चुके हैं अटैक
कमेंट