अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. भगवान श्री राम के आगमन पर देशभर के मंदिरों से उपहार भेजे जाएंगे. केरल के प्रसिद्ध श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर द्वारा भगवान राम को उपहार में ‘ओनाविलु’ भेंट किया जाएगा.
दरअसल ओनाविलु एक पारंपरिक वाद्य यंत्र है, जो छोटे धनुष के आकार का होता है. पद्मनाभस्वामी मंदिर के पुजारी और मंदिर प्रशासन समिति के सदस्य इस ओनाविलु को श्री राम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रतिनिधियों को आज शाम साढ़े पांच बजे सौंपेंगे. जिस जिसके बाद इसे गुरुवार सुबह से भक्त भी देख सकेंगे.
पद्मनाभस्वामी मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है और भगवान राम को भी भगवान विष्णु का ही अवतार माना जाता है. पद्मनाभ स्वामी मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है और पुराणों में भी इसकी चर्चा है. श्रीमद भागवत के अनुसार द्वापर युग में बलराम भी इस मंदिर में आए थे और उन्होंने यहां के पवित्र सरोवर पद्मतीर्थम में स्नान किया था.
कमेंट