नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए. इस पर बीजेपी ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है.
बीजेपी प्रवक्ता गौराव भाटिया ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि केजरीवाल संभावित गिरफ्तारी से डरे हुए हैं. उनमें इतनी भी हिम्मत नहीं बची है कि वह ईडी के सामने जाकर उसके सवालों का जवाब दे सकें. उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल को भ्रष्टाजार सिखाने का कोचिंग खोलना चाहिए. इनकी सरकार स्कूलों में शौचालय को क्लासरूं बताती है, बस खरीदने में घोटाला करती है. गाड़ी बंगला नहीं खरीदने की बात पर अपने सरकारी अवास पर गलत तरीके से करोड़ों रुपए खर्च करती है.
भाटिया ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भ्रष्टाचार का आरोपित जांच एजेंसी से उलटा सवाल पूछ रहा है. ईडी से पूछ रहा है कि वह समन वापस लेगा या नहीं. वह जांच एजेंसी पर झूठा आरोप लगा रहा है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल को ईडी ने पेश होने के लिए पहले 2 नवंबर और 21 दिसंबर, 2023 और 3 जनवरी तथा आज (18 जनवरी) को पेश होने के लिए नोटिस दिया था. केजरीवाल का कहना है कि ये सभी नोटिस गैरकानूनी हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट